Spread the love

सीहोर। पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सीहोर सी.एम. द्विवेदी के मार्गदर्शन मे थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा अज्ञात चोर को मय मशरूका के गिरफ्तार किया गया। 20 जनवरी को फरियादी योगेश साहू द्वारा थाना श्यामपुर में रिपोर्ट किया कि अनाज के व्यापार का काम करता हूँ। 20 जनवरी को शाम 05/00 बजे मै भोपाल कबाङ खाना में मेरा मकान है। वहा पर गया था। मैं रात वही रुक गया था। मेरी पत्नी अर्चना साहू करीबन 08-10 दिन पहले से मायके गई थी।

मैं अपने मकान के दरवाजे ताले लगा कर गया था आज सुबह 09/00 बजे करीबन मैं घर आया। तो देखा कि घर में सामान बिखरा पङा था । उपर वाली मंजिल के आगे के कमरे का कुंदा तोङ कर अन्दर घर में घुस कर कोई अज्ञात चोर किचिन वाली अलमारी खोल कर उस में रखे 200 रु. की चिल्लर व नगदी 4000 रु. एवं छोटी सोनी की चैन वजनी करीबन 3 ग्राम तथा बच्चे के हाथ के दो जोङ चाँदी की चूङी एवं चार जोङ छोटी पतली पुरानी इस्तेमाली पायल चाँदी की नही मिली है।कोई अज्ञात चोर हमारे घर का ताला तोङ अन्दर घुस कर चोरी कर ले गया है। थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 29/2022 धारा 457,380 भादवि. का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया । दौराने विवेचना अज्ञात आरोपी व मशरूका की लगातार तलाश पतारसी कर आरोपी दीपक उर्फ दीपू ठाकुर पिता मोरसिंह ठाकुर उम्र 32 साल निवासी श्यामपुर को आज रेड रोज स्कूल श्यामपुर के सामने से पुलिस अभिरक्षा मे लिया जाकर बारीकी से पूछताछ की गई जिसने जुर्म करना स्वीकार किया आरोपी के बताये अनुसार पंचानो के समक्ष उसके द्वारा पेश करने पर मशरूका जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया । पुलिस ने आरोपी से
एक छोटी सोने की चैन 2.900 मि.ग्रा. 10,500 रूपये,दो जोङ बचकानी चांदी की चूङी 13.600 मि.ग्रा. 380 रूपये,चार जोङ चांदी की पायजेब पुरानी इस्तेमाली 177 ग्रा. 4,248 रूपये,200 रूपये की चिल्लर (10 के 8 सिक्के, 2 के 36 सिक्के,1 के 48 सिक्के) 200 रूपये,100 रूपये के नोट 30 कुल 3,000 रूपये जप्त किये गये। पुलिस के अनुसार
आरोपी ने लोहे की पाईप से दूसरी मंजिल पर जाकर लोहे की रॉङ से सूने घर का दरवाजे की अन्दर की साकल कुन्दा खोलकर घर मे रखे सोने चांदी के जेवरात व नगदी रूपये चुराकर घटना को अंजाम दिया था।

इस मामले में दीपक उर्फ दीपू ठाकुर पिता मोरसिंह ठाकुर उम्र 32 साल निवासी श्यामपुर को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गये उक्त आरोपी का आपराधिक रिकार्ड भी है। अप.क्र. 27/16 धारा 25 आर्म्स एक्ट श्यामपुर अप. क्र
105/16 धारा457,380 भादवि. श्यामपुर, अप क्र
99/17 धारा 457,380 भादवि. श्यामपुर अप क्र02/19 धारा457,380 भादवि. श्यामपुर अप क्र29/21 धारा457,380 भादवि. श्यामपुर,अप क्र
306/21 धारा457,380 भादवि. श्यामपुर में दर्ज है । इस मामले के खुलासे में थाना प्रभारी श्यामपुर निरीक्षक आर.एस. यादव, सउनि. मोहरसिहं गवली, प्र.आर. 163 महेन्द्र बंसल, आर. 267 मोहन गोलिया, आर. 659 अरविन्द वर्मा, आर. 726 देवेन्द्र, सै. 301 अजय मेवाङे, सै. 321 उमेश गुदैन की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।

You missed

error: Content is protected !!