Spread the love

आष्टा । अभी सिद्दीकगंज में बजरंगबलि की मूर्ति खंडित करने के मामले की स्याही सुखी भी नही थी कि आज एक बार फिर कुछ विधर्मियो ने हिंदुओ की आस्था से खिलवाड़ करने की एक पोस्ट डालने से आक्रोश व्याप्त हो गया। हिंदू देवता भगवान श्रीगणेश जी के चित्र के साथ छेड़छाड़ कर उनके मुख को अलग कर उसके स्थान पर एक युवक जिसकी पहचान कल्ला कसाई के रूप में हुई,का मुख लगाकर चित्र में नीचे सोता हुआ नजर आ रहा है।

उक्त चित्र को सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर शेख आरिफ की आईडी से डाल कर उसे प्रसारित किया गया। प्रसारित होने के बाद हिंदू संगठनों के सदस्यो ने जब देखा तो आक्रोश फैल गया । हिंदू संगठन राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ता आष्टा थाने पहुंचे तथा इस पूरे मामले से एसडीओपी श्री आकाश अमलकर एवं आष्टा थाना टीआई श्री रविंद्र यादव को जानकारी देते हुए एक आवेदन दिया ।

आवेदन पर से आष्टा थाना पुलिस ने जिस युवक कल्ला कसाई का भगवान श्री गणेश के मुंह के स्थान पर मुह लगाकर उक्त देवता का चित्र प्रसारित किया था उसके एवं जिसकी आईडी शेख आरिफ के खिलाफ पुलिस ने वीएनएस की धारा 196 (1)(b),299,3(5) के अंतर्गत मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों की तलाश जारी की है ।

राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रमुख रामभरोस वर्मा की रिपोर्ट पर आष्टा थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है। राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रमुख कालू सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त की गई पोस्ट जब संज्ञान में आई तब आष्टा पुलिस के दोनों अधिकारियों को हिंदू संगठनों की ओर से उन्हें अवगत कराते हुए इस विधर्मी कार्य को करने वाले के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की गई ।

राष्ट्रीय बजरंग दल के रामभरोस वर्मा ने एक शिकायत आवेदन आष्टा थाने में दिया । उक्त आवेदन पर से आष्टा थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश जारी की है । हिंदू संगठनों ने चेतावनी दी थी कि यह दोनों आरोपी गिरफ्तार नहीं होते हैं तो हिन्दू संगठन आष्टा थाना परिसर में हनुमान चालीसा का पाठ करेगा और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करेगा ।

इनका कहना है
भगवान श्रीगणेश जी के चित्र के साथ छेड़छाड़ कर उनके मुख के स्थान पर एक युवक जिसकी पहचान कल्ला कसाई के रूप में हुई उसके एवं जिस सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उक्त चित्र जो शेख आरिफ की आईडी से उक्त चित्र प्रसारित किया था,शिकायत पर एक दोनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है-श्री रविन्द्र यादव थाना प्रभारी आष्टा

You missed

error: Content is protected !!