Spread the love

सीहोर। पुलिस अधीक्षक सीहोर मंयक अवस्थी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय समीर यादव के निर्देशानुसार, मोहन सारवान एस.डी.ओ.पी. आष्टा द्वारा थाना प्रभारी पार्वती विक्रम आदर्श को महिला संबंधी गंभीर अपराधो में आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी कर वैधानिक कार्यवाही करने के संबंध में निर्देश दिये थे। 14 जनवरी को फरियादीया नें थाना आकर रिपोर्ट किया कि ग्राम रोलागाँव के जगदीश ने 13 जनवरी को दोपहर करीबन 3 बजे फरियादीया के घर वृदांवन गार्डन चौपाटी आष्टा में वृंदावन गार्डन में एक कमरे मे घुसकर फरियादीया के साथ दुष्कृत्य कर, यह बात किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिसकी रिपोर्ट पर थाना पार्वती द्वारा आरोपी जगदीश के विरूद्ध दुष्कृत्य का प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।


उक्त प्रकऱण मे आरोपी जगदीश की गिरफ्तारी हेतु थाना पार्वती द्वारा एक टीम गठीत कर लगातार ग्राम रोलागांव , खाचरोद,सिद्दीकगंज , बडखोला गाँव में आरोपी जगदीश की तलाश हेतु दबीश दी, जिसका कही पर भी पता न चलने पर सायबर सेल सीहोर की सहायता से मण्डीदीप मिसरोद में आरोपी की पतारशी किया परन्तु आरोपी का कोई पता नही चला। पुलिस टीम द्वारा लगातार आरोपी की धरपकड हेतु भोपाल में संभावित स्थानो पर प्रयास किये गये तथा पुन; मुखबीर सूचना व सायबर सेल सीहोर से प्राप्त जानकारी के आधार पर आरोपी का भानपुर में होने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल पुलिस टीम द्रारा कार्यवाही करते हुए भानपुर चौराहे पर जैन मंदीर के पास घेराबंदी कर दुष्कृत्य के आरोपी जगदीश को धर दबोचा।

जिसे पुलिस अभिरक्षा में ले कर थाना पार्वती वापस आकर आरोपी को न्यायालय पेश करने की कार्यवाही की गई। आरोपी को गिरफ्तार करने की कार्यवाही में
उनि विक्रम आदर्श , सउनि लोक सिंह मरावी , प्रआर विजय सिंह , प्रआर जगदीश मसकोले , आरक्षक रामबाबु , आरक्षक जितेन्द्र परमार , आरक्षक अनिल चौधरी , आरक्षक संजय , आरक्षक ज्ञानसिंह , आरक्षक मनोज , आरक्षक अतुल , आरक्षक अनिल दुधी , आरक्षक गोपाल, म.आर 756 रंजना , सैनिक मानसिंह , सायबर सेल सीहोर के प्रआर योगेश , प्रआर सुशील , आर शैलेन्द्र , आर विकास ,आर अभिषेक, आर राकेश की बड़ी ही सराहनीय भूमिका रही।

error: Content is protected !!