जैन धर्म अहिंसा एवं ‘जियो और जीने दो’ की राह पर चलना सिखाता है – रायसिंह मेवाड़ा
नगरपालिका ने किया दिगंबर जैन समाज की जलयात्रा का किया स्वागत
श्री दिगंबर जैन समाज का दसलक्षण महापर्व पर्यूषण के समापन अवसर पर समाजजनों द्वारा एकम का जलयात्रा जुलूस निकाला। उक्त जुलूस किला स्थित दिगंबर मंदिर में विराजित मुनिश्री के सानिध्य में किला मंदिर से प्रारंभ हुआ जो नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ पुनः किला मंदिर पहुंचा।
दिगंबर जैन समाज द्वारा निकाले गए एकम के जुलूस का सुभाष चौक चार बत्ती चौराहा पर नगरपालिका द्वारा मंच बनाकर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा के उपस्थिति में दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष आनंद पोरवाल, वरिष्ठ पत्रकार नरेन्द्र गंगवाल, दिलीप सेठी, गोपी सेठी, धनरूपमल जैन
मुकेश बड़जात्या, कैलाश जैन चित्रलोक, कोमल जैन, यतेन्द्र श्रीमोड़, दीपक जैन, कंचन, पल्लव प्रगति, शरद जैन, पवन जैन सहित अन्य समाज के वरिष्ठजनों का मोती की माला व दुपट्टा डालकर स्वागत सम्मान किया। जुलूस में श्राविकाएं व श्रावकगण विभिन्न संगठनों की गणवेश में चल रहे थे, वहीं स्वर्णवेदी में भगवान विराजित थे। साथ ही मुनिश्री ससंघ जुलूस की शोभा बढ़ा रहे थे। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने मुनिश्री से आशीर्वाद प्राप्त कर उनका स्वागत वंदन किया।
नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कहा कि जिस प्रकार से व्यापार-व्यवसाय में जैन समाज अपनी अग्रणी भूमिका का निर्वाहन करता है, उसी प्रकार धार्मिक क्रियाओं में भी समाज सबसे आगे है। दस दिवसीय दशालक्षण महापर्व के दौरान समाजजन कठीन तप-त्याग कर प्रभु की आराधना में लीन रहते है।
श्री मेवाड़ा ने कहा कि दसलक्षण महापर्व महावीर स्वामी के मूल सिद्धांत ‘अहिंसा परमो धर्म’ एवं ‘जियो और जीने दो’ की राह पर चलना सिखाता है तथा मोक्ष प्राप्ति का मार्ग प्रशस्त करता है। श्री मेवाड़ा ने सभी समाजजनों से उत्तमक्षमा भी मांगी ।
इस अवसर पर पार्षद कमलेश जैन, रवि शर्मा, सुभाष नामदेव, डॉ. सलीम खान, विशाल चौरसिया, रूपेश राठौर, अरशद अली, सीमा गंगवाल, रूपाली चौरसिया, गौरव सोनी, गबू सोनी, जगदीश वर्मा, आशीष बैरागी, मनीष किल्लौदिया, रोहित मालवीय सहित अन्य लोग मौजूद थे।
“हिन्दू विवाहिता महिला अपनी 6 साल की बेटी के साथ भागी,हिन्दू समाज ने आज सौपा ज्ञापन,हिन्दू समाज ने इस मामले को लव जिहाद बताया,कार्यवाही की मांग की
पीड़ित पति की गुहार मेरी बेटी मुझे मिले”
विगत शनिवार की दोपहर में नगर के नजरगंज में रहने वाले एक सराफा व्यापारी की पत्नी लव जेहाद में फसकर अपने साथ अपनी 6 साल की बेटी को लेकर दिन दहाड़े भाग गई। आज स्वर्णकार समाज ने हिन्दू संगठनों के लोगो के साथ तहसील एवं एसडीओपी कार्यालय पहुच कर तहसील में ज्ञापन लेने जब कोई जिम्मेदार अधिकारी नही आया तो तहसील की चौखट पर ज्ञापन रख कर नाराज हुए नागरिक एसडीओपी कार्यालय पहुचे ओर श्री आकाश अमलकर को भी उक्त ज्ञापन सौपा ओर कार्यवाही की मांग की।
ज्ञापन के बाद जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति अनुसार बताया गया कि
देवास जिले के एक युवक रसीद ने नगर की एक संभ्रांत परिवार की बहू को जो दो बच्चो की माँ है पर ऐसा प्रेमजाल फेका की वो विवाहिता उसके चक्कर मे आकर शनिवार को अपनी 6 साल की बेटी को लेकर अपने उक्त प्रेमी के साथ भाग गई। इसके पूर्व भी वो विगत वर्ष में कई बार घर से बड़ी रकम लेकर उक्त युवक के साथ भागी थी । उक्त लड़का रंग रैलियां मनाकर महिला को वापस घर आष्टा भेज देता था । घर वाले भी अपनी बेइज्जती ना हो बच्चो की बेकद्री ना हो ये सोच कर उसको समझाने का प्रयास करते थे ओर घर मे पनाह दे देते थे।
ज्ञापन में आरोप लगाया कि अबकी बार महिला ने उक्त युवक के कहने ओर कही ना कही दवाब में आकर बड़ा कदम उठाते हुए घर से सारा माल साफ किया ओर अपनी 6 वर्ष की बेटी को भी साथ लाने को कहा तो उसने भी वैसा ही किया और अपनी बेटी को साथ लेकर दिन दहाड़े ही घर से चली गई जब महिला गई तब पति व्यापारिक कार्य से बाहर गया था। जब नगर में सूचना पहुची तो स्वर्णकार समाज सहित हिन्दू समाज एवं हिन्दू संगठन ने मानस भवन में विगत रात्रि में एक बैठक कर निर्णय लिया कि इस तरह के मामलों के खिलाफ आवाज बुलंद करना आवश्यक है ।
इसी तारतम्य में आज एक ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को देने तहसील पहुचे। लेकिन यहा कार्यालय पहुचे बड़ी संख्या में मौजूद समाज जनो को बड़ी देर खड़ा रखा गया । अन्दर बैठे जिम्मेदार अधिकारीयो मे से कोई भी अधिकारी ज्ञापन स्वीकारने बाहर नही आया । तब समाजजन तहसील कार्यालय के बाहर ही समग्र समाज ने तहसील की चौखट पर उक्त ज्ञापन रखकर चले गये। यहा से सभी अनुविभगिय अधिकारी पुलिस के कार्यालय पहुचे ।
वहाँ जब पहुचे तो अधिकारी किसान आंदोलन की रैली में अपनी ड्यूटी पर थे । सूचना मिलने पर एसडीओपी श्री आकाश अमलकर तत्काल कार्यालय पहुचे ओर चर्चा कर ज्ञापन लिया और उपस्थित समाज जनो से पीड़ित बेटी के पिता से अपने कार्यालय में बैठाकर पूरी जानकारी ली । पीड़ित पति का कहना है मेरी पत्नि आरोपी राशिद के भवर जाल में फसकर उसने मुझे आर्थिक, सामाजिक, व्यापारिक रूप से बर्बाद कर दिया है । में उसे अब नही रखना चाहता हु बस आप मेरी बेटी को ढूंढकर मुझे दिला दीजिये । नही तो राशिद मेरी बेटी के साथ क्या करेगा शायद पेसो की खातिर बेच भी सकता है उसे पुलिस जल्द से जल्द बरामद करे।
इस अवसर पर सनातन हिन्दू समाज के सभी अध्यक्ष सहित मुख्य रूप से गोपाल दास राठी, रवि सोनी, संजय सोनी, दिनेश सोनी,राजबहादुर विश्वकर्मा, सिद्धान्त जायसवाल, दिनेश सोनी, राजू गुप्ता, मुकेश ताम्रकार, प्रेम डसानिया, कैलास पांचम, राधेश्याम नयनतारा, मुकेश बड़जात्या आदि सहित बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित थे।
“गेल इंडिया का एथेन क्रैकर प्लांट के विरोध में किसानों ने विशाल रैली निकालकर तहसील कार्यालय पर किया प्रदर्शन,रैली का नेतृत्व बिना झंडे के कांग्रेस नेताओं ने किया,
सौपा ज्ञापन”
आष्टा क्षेत्र में गेल इंडिया कंपनी का एथेन क्रैकर पेट्रोकेमिकल प्लांट लगाए जाने के विरोध में आज भंवरी बापचा अरनिया दाऊद बागैर शोभाखेड़ी मुबारकपुर दोनिया साहित 1 दर्जन से अधिक ग्रामो के किसानो के साथ मिलकर गेल इंडिया वापस जाओ संघर्ष समिति ने एक विशाल ट्रैक्टर रैली निकाल कर तहसील कार्यालय पर सामूहिक ग्राम सभा का आयोजन कर अपनी बात रखते हुए प्रदर्शन किया रैली के संबंध में जानकारी देते हुए हरपाल ठाकुर ने कहा कि गेल इंडिया वापस जाओ संघर्ष समिति द्वारा
बाईपास चौपाटी से विशाल ट्रैक्टर रैली जिसमे 100 से अधिक ट्रेक्टर, बड़ी संख्या में पैदल किसान चलकर गेल इंडिया कंपनी के खिलाफ रैली निकालते हुए अनुविभागी अधिकारी कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया गेल इंडिया वापस जाओ संघर्ष समिति के सदस्यों एवं किसानों ने मांग प्रशासन के सामने अपनी बात रख विरोध दर्ज कराया । इस अवसर पर रखते हुए हरपाल ठाकुर ने कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मुख्य रूप से दो मांग की गई
एक हम किसान किसी भी कीमत पर सरकारी एवं निजी भूमि पर गेल इंडिया का एथेन क्रैकर पेट्रोल केमिकल प्लांट नहीं लगने देंगे दूसरी मांग किसी भी कीमत पर क्षेत्र के किसान अपनी निजी भूमि नहीं देंगे। हरपाल ठाकुर ने किसानों के तरफ से क्षेत्रीय विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर क्षेत्रीय सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी सहित तमाम जनप्रतिनिधियों से कहा कि आप सब लोगों को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर किसानों के साथ खड़े होना चाहिए । गेल इंडिया वापस जाओ संघर्ष समिति के सदस्य जितेंद्र शोभा खेड़ी ने बताया कि
उपरोक्त प्रदर्शन में
कमल सिंह चौहान, अरविंद सिंह ठाकुर,प्रहलाद सिंह एडवोकेट,मेहरवान मुदीखेडी, जाहिद गुड्डू, कृपाल सोलंकी, सोभाल सिंह,उदय सिंह, लक्ष्मीनारायण परमार, लखन सिंह परमार,देवेंद्र मालवीय,नरेंद्र बापचा, उदय सिंह ठाकुर,ताराचन्द्र परमार, भारत परमार, अके सिंह ठाकुर
बग़ैर, गणेश मिश्रा, सुरेंद्र काकाजी, अर्जुन चेयरमैन, देवराज परमार,अरुण परमार,हेमंत शर्मा, लोकेंद्र ठाकुर, कृष्णपाल ठाकुर, अर्जुन बापचा, योगेन्द्र बापचा, सुरेश परमार भवरा, विक्रम पटेल भवरा, ऐलाम सिंह, हरिओम सरपंच भवरा, लखन परमार,भैय्या एमपी, मानसिंह सहित बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष शामिल थे