आष्टा। प्रदेश में ख्याति प्राप्त नगर की गणेश विसर्जन पर परंपरागत झांकियों की एक झलक पाने के लिए मंगलवार की रात हजारों लोगों ने रतजगा कर झांकियों की प्रस्तुति को निहारा। झांकियों को लेकर अपनी विशिष्ट पहचान बना चुके आष्टा नगर में परंपरानुसार करीब एक दर्जन समितियों ने झांकियों का निर्माण कर सुसज्जित झांकियों का प्रदर्शन चल समारोह के दौरान किया।
शहर के प्रमुख गणेश समितियों द्वारा सालों से भव्य झांकियां निकाली जाती है। इस साल भी पौराणिक गाथाओं, देशभक्ति एवं स्वच्छता पर नगर में नयनाभिराम झांकियां निकाली गई।
नयनाभिराम चलित झांकियों का कारवां सिविल अस्पताल चौराहा से प्रारंभ हुआ जो प्रदर्शन करते हुए रांका जी की धर्मशाला के समीप पहुंचा ।
जहां नगरपालिका द्वारा मंच बनाकर विधायक गोपालसिंह इंजीनियर, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा के आतिथ्य में श्रीगणेशोत्सव मंडलों के पदाधिकारियों, अखाड़ा के कलाकारों व चलित झांकियों का प्रदर्शनकारियों का साफा बांधकर व पुष्पमाला पहनाकर स्वागत सम्मान किया।
विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रत्येक झांकियों को नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा द्वारा नगद राशि भेंटकर पुरूस्कृत किया गया। स्वच्छता ही सेवा 2024 के पखवाड़े को सफल बनाने के उद्देश्य से संपूर्ण नगर को स्वच्छता कार्य के प्रति जागरूक करने के लिए
नगरपालिका द्वारा मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना के अथक प्रयासों के फलस्वरूप गणेशोत्सव समिति अध्यक्ष मनोहरसिंह जावरिया, मनीष श्रीवास्तव स्वच्छता से ओतप्रोत चलित झांकी निकाली, जिसे लोगों ने खूब सराहा।
इस अवसर पर विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने उपस्थितजनों को अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारा नगर सर्वधर्म सम्भाव का आस्थावान नगर है, यहां के नागरिकगण प्रत्येक तीज-त्यौहार को आपसी भाईचारे के साथ मनाते है जो हमारे नगर की गंगा-जमुना तहजीब को प्रदर्शित करता है।
नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कहा कि गणेशोत्सव के युवा पदाधिकारीगण बधाई के पात्र है, जिन्होंने वर्षो पुरानी परंपरा को संजोये रखा है। रात-दिन मेहनत कर हजारों नागरिकों के मनोरंजन के लिए झांकियों को तैयार करते है, आशा है इसी प्रकार परंपरा को हमेशा अक्षुण बनाए रखेंगे।
नगरपालिका द्वारा आयोजित स्वागत सम्मान समारोह मंच पर विधायक गोपालसिंह इंजीनियर, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, नपाउपाध्यक्ष प्रतिनिधि भूरू खां, सीएमओ राजेश सक्सेना, पार्षदगण डॉ. सलीम खान, कमलेश जैन,
भैया मियां, रवि शर्मा, तेजसिंह राठौर, सुभाष नामदेव, विशाल चौरसिया, तारा कटारिया, आरती नामदेव, अरशद अली,राजू पाठक, जुगलकिशोर मालवीय, पवन वर्मा, महेश मेवाड़ा, वैभव मेवाड़ा, सहायक यंत्री आकाश गोयतर, गबू सोनी आदि मौजूद थे।
“कई मंचो से भी हुआ स्वागत-सम्मानअल सुबाह तक निकला चल समारोह”
परंपरा अनुसार इस वर्ष 9 बजे चल समारोह शुरू हो गया जो सुबाह 8 बजे तक चलता रहा। अनन्त चतुर्दशी चल समारोह के अध्यक्ष राहुल बाल्मीकि एवं हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष कालू भट्ट के नेतृत्व में शानदार चल समारोह निकला।
आज परदेशीपुरा में परमार युवा संगठन ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अध्यक्षों, उस्तादों,पत्रकारो,समाजसेवियों का स्वागत सम्मान किया। खत्री चौक पर कालू भट्ट के मंच पर शानदार कार्यक्रम के साथ यहा भी स्वागत सम्मान किया गया। चल समारोह में प्रशासन,पुलिस,नपा,बिधुत मंडल की सराहनीय व्यवस्थाए रही।