Spread the love

आष्टा। विगत दिवस कन्नौद मिर्जी शाला में पदस्थ शिक्षक लखन सिंह चौहान का लंबी बीमारी के कारण असामयिक निधन हो गया था। बहुत समय से इलाज चलने के कारण उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई थी। अपने साथी के दिवंगत होने पर अध्यापक संगठन आष्टा ने उनके परिवार की आर्थिक मदद करने के लिए अपने साथियों से सहयोग राशि एकत्र की। इसमें सभी साथियों ने निस्वार्थ भाव से अपनी स्वेच्छा से संगठन को सहयोग राशि प्रदान की।

सभी साथियों के सहयोग से कुल 1,15,882 रूपये (एक लाख पन्द्रह हजार आठ सौ बयासी रूपये) एकत्र हुए। इसमें कन्नौद मिर्जी शाला एंव खामखेड़ा जत्रा के शिक्षकों द्वारा आर्थिक मदद की गई। इस राशि को उनके पैतृक गाँव पगारिया हाट जाकर संगठन के साथियों ने 94 हजार 882 रूपये का चेक एंव 21 हजार रूपये नगद उनके बेटे को प्रदान कर सभी शिक्षकों ने दुख एवं संकट की इस विकट घड़ी में आर्थिक मदद कर पीड़ित दुखी परिवार के दुख में सहभागी बने। इस अवसर पर उपस्थित सभी शिक्षकों ने दो मिनट का मौन रख कर दिवंगत आत्मा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर अजबसिंह राजपुत (बी.आर.सी.सी.), कल्याण सिंह ठाकुर (प्राचार्य खामखेड़ा जत्रा),संगठन के जयसिंह ठाकुर, मनीष सारसिया,जीवन सिंह ठाकुर,राजेन्द्र शर्मा, गोपाल ठाकुर, बी.पी.मालवीय, मनोज विश्वकर्मा, सुशील सोलंकी, सम्राट ढोके,जय सिंह गवाखेड़ा

मदन परमार,दीपक परमार,देवजी मेवाड़ा,राजेन्द्र सिंह ठाकुर, इलियास खान, महेष विश्वकर्मा, विनोद धाँरवा, विजय जायसवाल, जे.पी.नागलिया, जगदीश प्रसाद मालवीय, ज्ञान सिंह चौहान, कुमेर सिंह ठाकुर, राधेशयाम जलवाया, राकेश सूर्यवंशी,शंकरलाल चौहान, अवधेष राजपुत, कैलाश नारायण मालवीय,मोहन लाल विश्वकर्मा,करण सिंह चौहान, मांगीलाल चौहान, ओ.पी.मालवीय, इन्दर सिंह भाटी, रणजीत सिंह मालवीय, तेज सिंह सेन,मो.साहिद सिद्दीकी, हरिनारायण मालवीय, बाबूलाल मालवीय,जरीफ अहमद, विष्णु प्रसाद जयसवाल, अकीला बानो, सुनीता मालवीय सहित कई साथी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!