Spread the love


आष्टा। मध्य प्रदेश शासन के निर्देशों के अनुरूप कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के बच्चों को कैरियर मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए कैरियर मार्गदर्शन सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत नगर के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आष्टा में इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । संस्था के प्राचार्य एन एस ठाकुर द्वारा कैरियर क्या है और उसमें उज्जवल भविष्य कैसे बनाया जा सकता है इस पर गहन चर्चा कर बच्चों को मार्गदर्शन किया ।उन्होंने अलफ्रेड नोबेल का उदाहरण देकर बच्चों को मोटिवेशनल कहानी बताई कि कैसे संघर्षों पर विजय हासिल करके अल्फ्रेड नोबेल इस दुनिया में महान बने और उनके नाम पर दुनिया का सबसे बड़ा पुरस्कार बनाया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी राकेश ठाकुर द्वारा भी बच्चों को संबोधित किया गया।उन्होंने बच्चों को उच्च विचारों के साथ जीवन जीने के लिए प्रेरित किया ।उन्होंने यह भी बताया कि किस प्रकार हम मन की शक्ति से बुराइयों को हरा सकते हैं और अपने लक्ष्य और उद्देश्य की प्राप्ति कर सकते हैं ।

उन्होंने करियर मार्गदर्शन के विभिन्न सोपानों पर गहन चर्चा और विचार विमर्श किया ।इसी के साथ संस्था के शिक्षक दिनेश शर्मा द्वारा एनसीसी स्काउट गाइड और आर्मी में कैरियर के अवसरों पर चर्चा की गई। सीमा जैन द्वारा ललित कला और गृह विज्ञान से संबंधित मार्गदर्शन दिया गया। मांगीलाल चौहान द्वारा कृषि और डेरी से संबंधित विषय पर मार्गदर्शन दिया गया। विष्णु पवार द्वारा कृषि क्षेत्र में विभिन्न अवसरों पर चर्चा की गई। सम्राट ढोके के द्वारा बच्चों को मोटिवेशन के द्वारा मार्गदर्शन प्रदान कर किसी भी क्षेत्र में केरियर बनाने की गुण और कौशल की विस्तृत चर्चा की इस अवसर पर संस्था के शिक्षक एम एल श्रीवास्तव, मनोज बड़ोदिया ,श्रवण झा ,सीएल वैद्य ,आरती विश्वकर्मा नीता जैन सहित समस्त स्टाफ उपस्थित था। कार्यक्रम का संचालन संस्था के ही शिक्षक सम्राट ढोके के द्वारा किया गया।

You missed

error: Content is protected !!