सीहोर। जिले में उर्जा महिला डेस्क एवं महिला थानों में पदस्थ पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों का 01 दिवसीय कौशल उन्नयन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें महिला उनि-04, महिला सउनि-02, महिला प्रआर-02, महिला आरक्षक -18 ने भाग लिया।
ऊजा महिला डेस्क कौशल उन्नयन प्रशिक्षण में घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 के प्रमुख प्रावधान,एवं चुनौतियों एवं समाधन के संबंध में परियोजना अधिकारी सीहोर सुश्री अर्चना बाजपेयी एवं सुरेश पंचाल द्वारा बताया गया।
महिला हेल्प डेस्क के कार्य एवं दायित्व, महिला हेल्प डेस्क की अवधारणा,रेफरल फार्म, टेम्पलेट आदि से संबंधित कार्यवाही के बारे में सुश्री अर्चना अहीर नगर पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया ।
चिकित्सीय साक्ष्य, महिलाओं से संबंधित योजनाओं, अभियोजन/कानून संबंधी व्याख्यान के बारे में केदार सिंह कौरव एडीपीओ सीहोर के द्वारा जानकारी दी गई । केस डायरी, गुड प्रेक्टिस के संबंध में थाना प्रभारी मण्डी पुष्पेन्द्र सिंह राठौर के द्वारा प्रशिक्षित किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन के दौरान पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर समीर यादव की उपस्थित में जिले में स्थापित 13 उर्जा महिला हेल्प डेस्क को एंड्राइड मोबाइल वितरीत किये गये ।
इस अवसर पर सुश्री अर्चना अहिर, केदार सिंह कौरव एडीपीओ सीहोर, रक्षित निरीक्षक कविता डामोर, पुष्पेन्द्र सिंह राठौर थाना प्रभारी मण्डी सीहोर, परियोजना अधिकारी सीहोर सुश्री अर्चना बाजपेयी एवं सुरेश पंचाल उपस्थित रहे।