Spread the love

आष्टा। सीहोर जिले की इछावर तहसील के जांबाज जवान जितेंद्र कुमार सीडीएस बिपिन रावत की सुरक्षा में तैनात थे। कल हेलीकाप्टर क्रैश में सीडीएस बिपिन रावत सहित जिन 13 की इस दर्दनाक हादसे में मौत हुई उसमे सीहोर जिले का लाल जितेन्द्र भी शामिल है। कल उक्त दुखद खबर आने के बाद से ही सीहोर जिले के ग्राम धामन्दा में शोक छाया हुआ है।
उक्त दर्दनाक हादसे मे सीडीएस बिपिन रावत के साथ पीएसओ जितेंद्र कुमार भी साथ थे। घटना में जितेंद्र के निधन की खबर से जवान का पूरा परिवार सदमे में है।

अमर शहीद जवान पीएसओ जितेन्द्र वर्मा

सीडीएस बिपिन रावत सहित अन्य सभी 13 की शहादत पर सीएम शिवराजसिंह चौहान, पूर्व मंत्री एवं इछावर के विधायक करणसिंह वर्मा,सीहोर आष्टा विधायक सुदेश राय, रघुनाथसिंह मालवीय,जिला भाजपा अध्यक्ष रवि मालवीय,जिला कांग्रेस अध्यक्ष बलवीर तोमर,पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश परमार कांग्रेस नेता अभय मेहता सहित अनेकों जनप्रतिनिधियों ने अमर शहीद जवान सीहोर जिले के धामन्दा के लाल पीएसओ जितेंद्र वर्मा के निधन पर शोक श्रद्धांजलि अर्पित की। इछावर विधायक करणसिंह वर्मा आज धामन्दा पहुचे ओर शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी।


गांव के लोग एवं परिजन,सगे संबंधी जितेन्द्र के पार्थिव शरीर के आने का इंतजार कर रहे है। उनका शव ग्राम कब पहुचेगा इसको लेकर अभी कोई पुख्ता जानकारी नही है। वही शहीद जवान जितेंद्र वर्मा के अतिंम सस्कार की तैयारीया शुरू कर दी है। आज भी अधिकारियों ने धामन्दा पहुच कर अंतिम कार्यक्रम स्थल पर पहुच व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया। शोक संवेदना व्यक्त करने आने वाले जनप्रतिनिधियों के आने का क्रम भी सतत जारी है। आज भोपाल से सेना की एक  टीम ग्राम धामन्दा पहुची ओर जवान जितेंद्र के परिजनों के डीएनए टेस्ट सैंपल लिये।


“रात्रि में कलेक्टर एसपी सहित अन्य अधीनस्थ परिजनों के बीच धामन्दा पहुचे”
कल तमिलनाडु में कुन्नूर के करीब हेलीकॉप्टर हादसे में सीडीएस जनरल विपिन रावत का निधन हो गया। इस हादसे में उनकी पत्नी का भी निधन हो गया। हेलीकॉप्टर में कुल 14 लोग सवार थे जिनमें से 13 की दर्दनाक हादसे में मौत हो गई,मृतकों में सीहोर जिले की इछावर तहसील के ग्राम धामन्दा का जवान जितेन्द्र वर्मा पिता शिवराज वर्मा उम्र 32 वर्ष का भी इस दर्दनाक हादसे में दुखद निधन हो गया।

घटना की जानकारी मिलने के बाद रात्रि में कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर,एसपी मयंक अवस्थी, इछावर एसडीएम विष्णु यादव,आष्टा एसडीओपी मोहन सारवान,आष्टा थाना टीआई अनिल यादव सहित अन्य अधिकारी ग्राम धामन्दा शहीद जवान जितेन्द्र वर्मा के निवास पहुचे ओर शहीद जवान के परिजनों से मिले एवं परिजनों को सांत्वना दी।

आष्टा एसडीओपी मोहन सारवान ने बताया की घटना में मृत जवान परिवार का बड़ा पुत्र था इनका एक छोटा भाई जिसका नाम धर्मेन्द्र है वो ग्राम धामन्दा में ही पिता के साथ रहता है। जांबाज अमर शहीद जवान जितेन्द्र विवाहित थे 2014 में इनका विवाह हुआ था इनकी पत्नि का नाम श्रीमति सुनीता वर्मा है। जवान जितेंद्र की दो संतान है एक बड़ी पुत्री 4 साल की है जिसका नाम श्रेभ्या है छोटा पुत्र चैतन्य उम्र डेढ़ साल है।

अमर शहीद जवान जितेन्द्र की माता जी का नाम धापूबाई है जिनकी उम्र करीब 50 वर्ष है। शहीद जवान जितेन्द्र वर्मा के पिता के पास करीब 3 एकड़ जमीन है जिस पर वे खेती करते है। शहीद जवान की सर्विस को करीब 10/11 साल हुए थे। उक्त दुखद खबर के बाद पूरे ग्राम में शोक छा गया। ग्राम के ग्रामीण हादसे की जानकारी लगते ही शहीद जवान के घर पहुचे ओर परिजनों को सांत्वना दी। आज एक्स सर्विसमैन बेलफेयर सोसायटी के संतोष शर्मा भी साथियों के साथ धामन्दा पहुचे ओर परिजनों से मिल कर शोक संवेदना व्यक्त की।

You missed

error: Content is protected !!