तीन अभ्यर्थियों ने लिए नाम निर्देशन पत्र वापस,बुधनी में अब 20 मैदान में
बुधनी विधानसभा उप निर्वाचन के लिए नाम निर्देशन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर को तीन अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र वापस लिए। नाम निर्देशन पत्र वापस लेने वालों में पंकज मौर्य, अजय सिंह, अभिषेक चौधरी ने नाम निर्देशन पत्र वापस लिए।
बुधनी विधानसभा उप चुनाव में अब 20 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में शेष बचे है। यहा मुख्य मुकाबला भाजपा के श्री रमाकांत भार्गव एवं कांग्रेस के राजकुमार पटेल के बीच है।
“कलेक्टर ने जिला अस्पताल में मरीजों के परिजनों को किया भोजन वितरण,गुरु दा लंगर संस्था की ओर से मरीजों के परिजनों को निशुल्क दिया जाता है भोजन,गुरु दा लंगर संस्था एवं टीम संडे का सुकून 2 नवंबर से प्रतिदिन निशुल्क भोजन वितरण करेगी”
जिला चिकित्सालय में गुरु दा लंगर संस्था द्वारा गत एक वर्ष से मरीजों के परिजनों के लिए निशुल्क भोजन वितरण किया जा रहा है। भोजन वितरण के दौरान कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने भी
अस्पताल पहुंचकर मरीजों के परिजनों को भोजन वितरित किया। इसके साथ ही कलेक्टर श्री सिंह ने संस्था के संचालक श्री सूरज धामेजा की माताजी स्वर्गीय श्रीमती रामप्यारी बाई की पुण्यतिथी पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
गुरु दा लंगर संस्था के संचालक श्री सूरज धामेजा ने बताया कि संस्था द्वारा प्रति रविवार जिला चिकित्सालय में मरीजों के साथ आने वाले परिजनों को निशुल्क भोजन वितरित किया जाता है।
उन्होंने कहा कि उनके द्वारा स्थापित इस संस्था को आज एक वर्ष पूरा होने के साथ ही उनकी स्वर्गीय माताजी श्रीमती रामप्यारी बाई की पुण्यतिथि के अवसर पर जिला चिकित्सालय में भोजन वितरण किया गया।
कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह तथा जिला पंचायत प्रभारी सीईओ श्री नितिन टाले ने अस्पताल पहुंचकर मरीजों के परिजनों को भोजन वितरण किया। श्री सूरज धामेजा ने बताया कि गुरु दा लंगर संस्था एवं टीम संडे का सुकून द्वारा 02 नवंबर से जिला चिकित्सालय में प्रतिदिन भोजन वितरण किया जाएगा।
“कलेक्टर श्री सिंह ने नागरिकों को दीपावली की शुभकामनाएं दी”
कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने सभी नागरिकों को दीपावली के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि दीपों का यह पर्व सभी के जीवन में खुशियां, समृद्धि और उज्ज्वल भविष्य लेकर आए।
उन्होंने कहा कि दीपावली न केवल उजाले का पर्व है, बल्कि समाज में प्रेम, सद्भाव और भाईचारे का संदेश देने का भी पर्व है। उन्होंने जिले के सभी निवासियों से सुरक्षित और सुखद दीपावली पर्व मनाने की अपील की।
“आष्टा विधायक का जन्मदिन आज,विभिन्न मंदिरों में पूजन,दर्शन,अभिषेक के साथ करेंगे दिन की शुरुआत”
आष्टा विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर का आज 1 नवम्बर को जन्मदिन है । आज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं,मित्रों एवं उनके प्रशंसको को द्वारा जन्मदिन धूमधाम से मनाया जाएगा ।
विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर के जन्मदिन को लेकर आज आष्टा नगर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं । वहीं ग्रामीण क्षेत्र में भी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा विधायक श्री गोपाल सिंह इंजीनियर के जन्मदिन पर स्वागत सम्मान एवं तुलादान के कार्यक्रम आयोजित किए गए है। विधायक कार्यालय से दी गई जानकारी अनुसार विधायक श्री गोपाल सिंह इंजीनियर
आज अपने जन्मदिन पर दिन की शुरुआत नगर के प्राचीन शंकर मंदिर, गणेश मंदिर, खेड़ापति, राम मंदिर,राधा कृष्ण मंदिर सहित अन्य मंदिरों में पहुंचकर भगवान के पूजन दर्शन अभिषेक करके करेंगे । मुख्य कार्यक्रम पुराना दशहरा मैदान स्तिथ गोकुलधाम में आयोजित किया गया है ।