Spread the love

“लहसून के भाव बढ़ते ही चोरों की निगाह अब लहसून पर,10 कट्टी लहसून चुराने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार,2 फरार,44 हजार जप्त, दो मोटर चोर भी पकड़े,जावर पुलिस की कार्यवाही”

पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधों में आरोपी की पतारसी कर गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया था । इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग एवं श्री आकाश अमलकर एस.डी.ओ.पी. आष्टा के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी जावर बीरमलाल वर्मा के नेतृत्व में थाना जावर पुलिस द्वारा अप.क्र 311/24 धारा 331(4)305a बी एन एस मे आरोपीगण को गिरफ्तार कर मशरूका जप्त करने मे सफलता प्राप्त की ।

दी गई जानकारी अनुसार दिनांक 24 /9 /24 को फरियादी फतेह सिंह निवासी सेमलीवारी द्वारा अपने बाड़े में बने मकान के अंदर रखी दस कट्टी लहसुन की दिनांक 19/9/24 की रात्रि में अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी होने की जानकारी जावर पुलिस को दी । जिस पर से थाना जावर में अपराध क्रमांक 311/24 धारा 331(4)305a बी एन एस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया तथा दिनांक 15.11.24 को फरियादी मोहन लाल चौहान निवासी झीकड़ी थाना जावर द्वारा खेत के पास तालाब में रखी मोटर अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी करना बताया था जिस पर से थाना जावर में अपराध क्रमांक 360/24 धारा 303(२) बी एन एस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था । थाना जावर पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में आरोपियों की पतारसी हेतु टीम गठित की गई विवेचना के दौरान अपराध के संबंध में संदेहीयो की जानकारी प्राप्त होने पर संदेहीयो को थाना लाकर पूछताछ करने पर लहसन की कट्टीयां चोरी करना बताया जिन्हें गिरफ्तार किया गया वह चोरी का माल बेचने पर हिस्से में आए रूपयो में खर्च करने के बाद बचे रुपए कुल 44,400 रुपए जप्त किए । इस प्रकरण में 02 आरोपीगण फरार है । जिनकी गिरफ्तारी शेष है ।

अन्य प्रकरण में मुखबिर की सूचना पर संदेहियों को थाना लाकर पूछताछ करने पर आरोपीगण द्वारा ग्राम झीकड़ी में तालाब के पास रात्रि में मोटर चोरी करना बताया जिनसे चोरी का मशरूका 6500 रुपए जप्त कर वैधानिक कार्यवाही की गई है । चोरी के प्रकरण में आरोपीगण -1.राजकुमार पिता मोहनलाल मालवीय उम्र 24 साल,2. राजा पिता रामचंद्र नाथ उम्र 20 साल 3. एलन पिता अनार सिंह मालवीय उम्र 21 साल 4. जीवन पिता बृजलाल मालवीय उम्र 21 साल निवासीगण सेमलीवारी थाना जावर जिला सीहोर को गिरफ्तार किया गया।
अन्य प्रकरण के आरोपी 1. आत्माराम पिता प्रहलाद सिंह निवासी झीकड़ी थाना जावर जिला सीहोर
2.राजकुमार पिता विक्रम सिंह मालवीय निवासी खेड़ापुरा थाना जावर जिला सीहोर को गिरफ्तार किया गया। इस मामले में थाना प्रभारी बीरमलाल वर्मा, चौकी प्रभारी मेहतवाडा उनि कृष्णा मंडलोई, प्रधान आरक्षक सुरेश परमार आर अनिल,आर पवन पटवा,सैनिक देवपाल ,सैनिक मानसिंह,सैनिक संतोष,सैनिक जगदीश का सराहनीय योगदान रहा है ।

“लिफ्ट और गिफ्ट मिल जाए,सभी खुश,इसे लेते समय सावधानी बरतें नहीं तो इस संसार में उलझ जाओगे, पतन और अवनति कोई नहीं चाहता है,सभी ऊंचाइयों पर जाना चाहते हैं– मुनिश्री निष्पक्ष सागर महाराज”

यह जिंदगी प्रश्न पत्र की तरह है। जिंदादिली से जिंदगी जिओं,ऐसी जिंदगी जिओं की किरदार निभाया और पर्दा गिर जाएं फिर भी सभी आपको तालियां बजाकर सराहे। मनुष्य पर्याय मिली है, सही तरीके से जिओं। बिना लक्ष्य, उद्देश्य के जी रहे हो,जी तो पक्षी और त्रियंच जीव भी जी रहे हैं। मनुष्य और त्रियंच गति में अकाल मृत्यु है, लेकिन नर्क में नहीं।होनी को कोई नहीं टाल सकता है। लिफ्ट और गिफ्ट मिल जाए, सभी खुश।इसे लेते समय सावधानी बरतें नहीं तो इस संसार में उलझ जाओगे।जीवन जीने की कला सीखे। पतन और अवनति कोई नहीं चाहता है।सभी ऊंचाइयों पर जाना चाहते हैं। संसार के परिवेश में उलझ गए। लक्ष्य को प्राप्त करना है।ऊंचाईयों पर पहुंचना है तो पुरुषार्थ करना होगा। उक्त बातें नगर के श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन दिव्योदय अतिशय तीर्थ क्षेत्र किला मंदिर पर चातुर्मास हेतु विराजित पूज्य गुरुदेव मुनिश्री निष्पक्ष सागर महाराज ने आशीष वचन देते हुए कहीं।मुनिश्री ने कहा कि हमें अखिलेश जैन के बालक की मौत से दुःख हुआ।बालक के उपचार में डॉक्टर ने लापरवाही बरती और


असावधानी हुई है, समाज का एक संभ्रांत परिवार, समाज से जुड़े परिवार के बच्चे की मौत।समाज क्षुब्ध थी‌,मुनिश्री ने कहा ऐसी परिस्थिति में हमने पिच्छिका परिवर्तन कार्यक्रम स्थगित किया।इस दुःख की घड़ी में मुनि संघ उक्त परिवार को संबल प्रदान करता है,जीवन सभी को प्रिय है,आयु कर्म पूर्ण होते ही सभी को जाना है।मुनिश्री निष्पक्ष सागर महाराज ने कहा कि आना -जाना संसार में चलता रहता है।यह अटल सत्य है जो आया है, उसे जाना भी निश्चित है। लेकिन इस बालक के उपचार में डॉक्टर द्वारा लापरवाही बरतने की जानकारी मिली, जबकि डॉक्टर को अपने दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए।आसानी से मनुष्य पर्याय और जैन कुल नहीं मिला है।महावीर के बताए मार्ग पर चलें। दौड़ और होड़ अनादिकाल से चल रही है। जहां सिद्धालय वह सिद्धों का क्षेत्र और यह आष्टा आस्था- वान नगरी है।जब भी मुक्ति होगी, वह मनुष्य पर्याय से होगी। ऊंचाईयों से इस धरा की गौत्र में आना होगा।यह शरीर किराया के घर के समान है। उन्नति करना है तो पुरुषार्थ करें। सभी संसार में किरायेदार है, मकान तो ईंट,रेत, सीमेंट व लोहा का है।शरीर की सेवा में लगे रहोगे तो अवनति निश्चित रूप से मौत से सभी डरते हैं, मरना कोई नहीं चाहता। किरदार ऐसा निभाओं की पर्दा गिरने के बाद भी तालियां बजे। महावीर स्वामी जैसे बनें। दुनिया में सभी किरायेदार है।उन्नति की कोई नहीं सोचता है,अवनति के मार्ग पर चल रहे हैं।
माया मेम साहब के चक्कर में लोग उलझे हुए हैं । इस संसार में व्यक्ति को अपने आत्म कल्याण के लिए समय नहीं,वे तो धन अर्थात माया मेम साहब के चक्कर में उलझे हुए हैं।आज व्यक्ति कहीं भी सुरक्षित नहीं, लड़ने वाले देशों को भगवान महावीर स्वामी के संदेश से अवगत कराएं कि जियो और जीने दो के संदेश पर अमल करें। अनेक देशों में हिंसा का तांडव चल रहा है।मानवता समाप्त, इंसानियत भी समाप्त हो गई है,पंचम काल है।जीवन को उन्नत बनाना है संभल जाएं, जीवन बहुत बहुमूल्य है और पल– पल जीवन समाप्त हो रहा है।शरीर बुद्धि में नहीं आत्म बुद्धि में लगाएं। महावीर और आदिनाथ का मार्ग मिला है और इस मार्ग पर अग्रसर होने वाले का सानिध्य व मार्ग दर्शन प्राप्त हो रहा है, अपने लक्ष्य को प्राप्त करें।

“कांग्रेस ने मनाई इंद्रा गांधी की जयंती फिर दिया धरना,सौपा ज्ञापन”

ब्लॉक कांग्रेस द्वारा आज अंबेडकर परिसर में अंबेडकर प्रतिमा के पास पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी की जयंती मनाने के साथ ही विजयपुर में भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा बाबा साहब की प्रतिमा तोड़ने एवं स्थानीय अनुसूचित जनजाति के लोगों को धमकाने के विरोध में धरना दिया । अंबेडकर परिसर में उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इंदिरा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनकी जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित की साथ ही बाबा साहब को भी सम्मानपूर्वक याद किया आज इंदिरा गांधी जी की जयंती के अवसर पर इंदिरा जी के जीवन पर कांग्रेस नेता हरपाल ठाकुर ने प्रकाश डालते हुए उन्हें, उनके कार्यो को याद किया ।
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र शोभाखेड़ी ने अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि विजयपुर उपचुनाव में भाजपा कार्यकर्ताओ ने गोहद गांव में बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा को तोड़ दिया और वहां के अनुसूचित जनजाति के लोगों को डराया धमकाया वहां पर प्रशासन ने सरकार के अंग बनकर नहीं बल्कि भाजपा के कार्यकर्ता बनकर कार्य किया इसलिए हम मांग करते हैं कि वहां पर बाबा साहब की तोड़ी गई प्रतिमा पुनर्स्थापित की जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए ।

ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना दोबारा ना घटे साथ ही निष्पक्ष रूप से मतगणना की व्यवस्था भी की जाए इसके साथ ही जितेंद्र शोभाखड़ी ने कहा कि पिछले दिनों गुराडिया रूपचंद में एक अनुसूचित जनजाति की महिला की दोनों पैर काटकर नृशंस हत्या कर दी गई थी तब परिजन एवं स्थानीय लोगों को प्रशासन ने तीन दिन में अपराधी को पकड़ने का आश्वासन दिया था जो पुलिस आज तक नहीं पकड़ पाई है हम आपसे मांग करते हैं की उच्च स्तरीय टीम बनाकर तत्काल हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए और यदि तत्काल गिरफ्तार नहीं किए गए तो आने वालों दिनों में कांग्रेस पार्टी धरना प्रदर्शन बाजार बंद सहित कई प्रकार के आंदोलन करेगी जिसके संपूर्ण जवाबदारी शासन एवं प्रशासन की होगी ।
उपरोक्त कार्यक्रम में महेश मूंदीखेड़ी, जाहिद खान गुड्डू, गुलाब बाई ठाकुर, कमल सिंह चौहान,खालीद पठान,नरेंद्र कुशवाह,घनश्याम जांगड़ा,सन्नवर खान,राजकुमार मालवीय,सुनील कटारा,कमल सेठ,डॉ एजाज खान, शहीद टेलर, डॉ लखन सिंह बापचा, फैज उद्दीन,प्यारे पटेल,आशिक मंसूरी,महेश शुलखेड़ी, तोसिफ उद्दीन,भईया मुजफर पटेल,अशोक मंडलोई, मसूद खान,रामचरण दवारिया, मोतीलाल मोलुखेड़ी,अर्जुन सिंह अजय, जगदीश द्रविड़,मुन्ना भाई,आशिक मंसूरी, रूप सिंह गोरिया,कृपाल तोमर, दिलिप मालवीय मालखेड़ी, राजकुमार ठाकुर आदि उपस्थित रहे

“आक्रोशित नागरिक उतरे सड़को पर
एसडीएम को सौपा ज्ञापन,एसडीएम ने कहा जल्द सुधरेगी व्यवस्थाए”

दो दिन पूर्व 4 वर्ष के बालक वर्धन जैन की तीसरी मंजिल से गिरने के बाद इंदौर में मृत्यु हो गई थी,इंदौर ले जाने के पूर्व घटना के बाद बालक को परिजन सिविल अस्पताल आष्टा ले कर पहुचे थे तब ड्यूटी डॉक्टर ने लापरवाही बरतते हुए उचित इलाज नही किया तब परिजन बालक को इंदौर ले गये थे। अस्पताल में अव्यवस्थाओ,डॉक्टर की लापरवाही के साथ परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि ड्यूटी डॉक्टर नशे में थे जिसका बाद में सेंपल लिया गया।

आज उन सभी मुद्दों को लेकर डॉक्टर पर कार्यवाही की मांग को लेकर एक ज्ञापन एसडीएम को सौपा गया। एसडीएम स्वाति उपाध्याय ने कहा की जल्द ही वे अस्पताल को लेकर एक बड़ी बैठक करने वाली है। व्यवस्थाओ में सुधार के प्रयास हम करेंगे। इस अवसर पर दिगम्बर जैन समाज के साथ,सकल समाज,सभी व्यापारी संघ सहित नगर के नागरिक उपस्तिथ थे।

error: Content is protected !!