आष्टा। दाऊदी बोहरा समाज के धर्मगुरू डॉ. सैय्यदना मुुफद्दल सैफुद्दीन के नगरागमन पर नगरपालिका द्वारा की गई साफ-सफाई, सीसी रोड़, नाली निर्माण, जल एवं प्रकाश की समुचित व्यवस्था के लिए दाऊदी बोहरा समाज द्वारा नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा के निज कार्यालय पहुंचकर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा का शाल-श्रीफल भेंटकर आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कहा कि जिनकी एक झलक पाने के लिए करोड़ों लोग कतारबद्ध होकर लंबे समय तक इंतजार करते हैं, हमारा सौभाग्य है कि आस्थावान नगरी आष्टा में गुरूदेव का आगमन हुआ।
श्री मेवाड़ा ने समाज के प्रमुखजनो को आश्वस्त करते हुए कहा कि चाहे धार्मिक हो या किसी भी प्रकार का कार्य नगरपालिका आपकी अपनी है हमेशा नागरिकों की सेवा के लिए कर्त्तव्यनिष्ठ रहेगी।
इस अवसर पर दाऊदी बोहरा समाज के जनाब मुस्तुफा होटलवाला, सेकेटरी हुसैन अली, मोहम्मदी सैफी, खोजेमा सैफी बाबू, मुल्ला मोहम्मद आदि मौजूद थे।
“सैयदना जी विश्व में शांति और सदभाव के परिचायक है-पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार”
दाऊदी बोहरा समाज के 53 वें आध्यात्मिक धार्मिक विश्व गुरु सैयदना मोहम्मद मुफद्दल सैफुद्दीन ने हमारे शहर को दो दिवसीय प्रवास का लाभ देकर स्थानीय आस्था को विश्व स्तर पर चिन्हित करवा दिया । अपनी मध्यप्रदेश यात्रा में उन्होंने आष्टा जैसे छोटे नगर को शामिल करके नगर के बोहरा समुदाय को उनके सामाजिक एवम धार्मिक कर्त्तव्यों में निर्वहन के प्रति ततपरता का इनाम दिया है ।
सैयदना साहब शांति और सदभाव के मुखर प्रचारक हैं । उनके अनुयायी अनुशासन और मर्यादा के साथ धर्मानुकूल आचरण से अपने व्यवसाय और समाज सेवा में लिप्त रहते हैं । बोहरा समाज की वेशभूषा और आचरण के साथ ही समाज मे परस्पर समानता स्थापित करने की प्रतिबद्धता हमारे लिए भी अनुकरणीय है ।
दाउदी बोहरा समाज अल्पसंख्या में होने के बावजूद समाज और विश्व मे प्रभावी भूमिका का निर्वहन करता है । सैय्यदना साहब हमारे नगर में पधारे निश्चित ही यह हमारे लिए सौभाग्य के क्षण रहे । वो राजकीय अतिथि हैं नगर में उनका आगमन हम सभी के लिए मंगलकारी सिद्ध होगा । यह उद्गार पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार ने दाउदी बोहरा समाज के स्थानीय पदाधिकारियों और समाजजन से चर्चा में कही ।
बोहरा समाज के लोग 53 वे धर्मगुरु डॉ मोहम्मद मुफद्दल सैफुद्दीन साहब के नगर आगमन पर स्वागत और अगवानी में सहयोग पर पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार का आभार व्यक्त करने कार्यालय में पधारे थे । स्थानीय बोहरा समाज के प्रमुख आमिल जनाब शेख मुल्लाह मुस्तफा, सेकेट्री हुसैन भाई,बुरहान भाई, मोहम्मदी भाई ने
पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार अभिभाषक गण सुरेन्द्र सिंह परमार वीरेंद्र सिंह परमार पल्लव प्रगति ,राजकुमार मालवीय , नरेंद्र सिंह ठाकुर आदि का सैयदना के दो दिवसीय प्रवास में प्रशासनिक न्यायालयीन समन्वय आदि कार्यों के लिए शाल पहना कर प्रतीक चिन्ह देकर आभार व्यक्त किया ।
बोहरा समाज ने स्वामी अवधेशानन्द गिरी जी महाराज द्वारा स्थापित प्रभु प्रेमी संघ के संयोजक कैलाश परमार , अध्यक्ष सुरेश पालीवाल , महासचिव प्रदीप प्रगति सहित सभी सदस्यों द्वारा सैय्यदना साहब को अभिनन्दन पत्र भेंट करने पर सभी का आभार व्यक्त किया