Spread the love

आष्टा । नगर के सेमिनरी रोड स्थित माॅडर्न पब्लिक हा.से. स्कूल आष्टा में दिनांक 17 नवंबर 2024 को हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बाल-मेले का आयोजन हर्षोल्लास के साथ बड़े ही धूमधाम से किया गया। सर्वप्रथम संस्था के मार्गदर्शक श्री शंकर लाल परमार व श्री अभिषेक परमार द्वारा माॅ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजन अर्चना की।

इसके पश्चात बाल मेले की शुरूआत संस्था परिवार द्वारा फीता काट कर की गई। बाल मेले में संस्था के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के व्यंजनों के लगाए स्टॉल। बाल मेले में मुख्य आकर्षण का केन्द्र माॅडर्न डिस्को, भूत बंगला व रेस्टोरेन्ट रहा।


बाल मेले का संस्था मार्गदर्शक शंकर लाल परमार एवं अभिषेक परमार के द्वारा अवलोकन किया एवं इसी के साथ विद्यार्थियों द्वारा मनाए गए व्यंजनों को टेस्ट किया। बाल मेले में लगाए गए स्टालों से छात्र-छात्राओं व अभिभावकों एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने

बच्चो द्वारा बनाये तरह-तरह के व्यंजनो का लुफ्त उठाया। इस कायर्क्रम में आष्टा शहर के सम्माननीय नागरिकगण भी उपस्थित हुए। बाल मेले में पहुंचे नागरिकगणों ने बच्चों का उत्साहवर्धन ही नही किया बल्की बच्चों की इस बेहतरीन मेहनत के लिये बच्चो की सराहना भी की।

तथा शाला परिवार को भी बधाई दी। वहीं संचालकगण व प्राचार्य द्वारा कायर्क्रम में उपस्थित हुए आष्टा शहर के हर सम्माननीय नागरीक का आभार व्यक्त करते हुए कहा गया की आपने अपना बहुमुल्य समय निकाल कर बच्चों का जो उत्साह वर्धन किया हैं। उसके लिये विद्यालय परिवार आपका बहुत बहुत आभारी है।

बाल मेले में मुख्य रूप से संचालक मंडल व शाला परिवार के मार्गदर्शक श्री शंकर लाल परमार, श्री कुंवर लाल परमार, श्री भीम सिंह ठाकुर एवं समिति अध्यक्ष श्री अभिषेक परमार, प्राचार्य श्री शैलेन्द्र सिंह ठाकुर, उपप्राचार्य विकास चौरसिया, बी.एल. मालवीय, रवि पाठक, संदीप जोशी, राजेश बड़ोदिया, रजत धारवां, पंकज ठाकुर, जितेन्द्र पोरवाल,

अनीता परमार, निमर्ला सारसिया, करिश्मा चौपड़ा, अंजली चौरसिया, अंजु नावड़े, रचना ठाकुर, नीता सक्सेना, इशा जैन, इतिका चौहान, प्रियंका सारसिया, पायल ठाकुर, अवनि जैन, पूजा ठाकुर आदि ने बच्चो की कला की सराहना की व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

You missed

error: Content is protected !!