सीहोर । दिनांक 28.10.24 को फरियादी विकास कुशवाह द्वारा थाने पर रिपोर्ट की गई कि मेरे यहा हेल्परी का काम करने वाले कृष्णपाल ठाकुर द्वारा पिछले 6 महीने से मेरे खाते से यूपीआईं के माध्यम से
अपने स्वयं के खाते में थोडा थोडा करके करीबन 05 लाख रुपए फरियादी को बिना बताए ट्रांसफर कर चोरी कर लिए हैं । जिसकी रिपोर्ट पर थाना भैरूंदा में चोरी का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया।
अपराध पंजीयन के तत्काल पश्चात सीहोर पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा आनलाईन रुपयो की चोरी करने वाले आरोपी के खिलाफ तुरंत कठोर कार्य़वाही करने के निर्देश दिए गए थे।
निर्देशो के पालन में अति.पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग व एसडीओपी श्री दीपक कपूर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भैरूंदा द्वारा एक टीम गठित की गई ।
गठित पुलिस टीम को दिनांक 30/10/2024 को आरोपी कृष्णपाल ठाकुर पिता शेरसिहं ठाकुर उम्र 20 साल निवासी ग्राम लाडकुई थाना भैरुंदा की तलाश पतारसी हेतु रवाना किया दौराने तलाश आरोपी कृष्णपाल ठाकुर पुलिस टीम के हत्थे चढ़ गया।
जिससे घटना के संबध में पूछताछ की गई । उसने अपना जुर्म स्वीकार करने बाद आरोपी के कब्जे से 10 हजार रुपये नगदी व चोरी किये पैसो से खरीदे दो मोबाइल जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।
आरोपी को न्यायालय पेश किया गया जहां से जेल वारंट जारी होने पर आरोपी को सब जेल भैरुंदा मर दाखिल किया गया ।
आरोपी
कृष्णपाल ठाकुर पिता शेरसिहं ठाकुर उम्र 20 साल निवासी ग्राम लाडकुई थाना भैरुंदा है ।
जिसके पास से पुलिस ने 10 हजार रुपये नगदी व चोरी किये पैसो से खरीदे मोबाइल फोन जप्त किये एवं
आरोपी द्वारा जिस खाते में पैसे ट्रांसफर किए गए उस खाते को फ्रीज कराया गया हैं।
आरोपी फरियादी के अधीन हेल्पर का काम करता था। आरोपी द्वारा फरियादी के साथ रहकर उसके यूपीआई पासवर्ड पता कर लिये थे एवं मौका पाकर फरियादी से बात करने के बहाने
मोबाइल फोन लेकर अपने खाते में पैसे ट्रांसफर करता एवं ट्रांजैक्शन के मैसेज को डिलीट कर देता था। उक्त कार्यवाही में उनि लोकेश सोलंकी , आर0 दीपक जाटव , आर0 राजीव, आर0 आनंद का सराहनीय योगदान रहा है।