आष्टा । जिला पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला आज एक दिवसीय आष्टा अनुविभाग के भ्रमण पर आष्टा पहुंचे। श्री दीपक कुमार शुक्ला ने आष्टा, पार्वती, जावर एवं सिद्धिकगंज थाना के साथ-साथ डोडी,मैना,अमलाह, मेहतवाड़ा, खाचरोद आदि चौकिया का भी निरीक्षण किया।
भ्रमण से लौटते वक्त आष्टा थाने में नवागत जिला पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला ने आष्टा प्रेस के साथियों से परिचयात्मक मुलाकात कर विस्तार से लंबी चर्चा की ।
श्री दीपक शुक्ला ने बताया कि उन्होंने आज आज अनुविभाग के सभी थानों एवं पुलिस चौकिया का निरीक्षण किया है तथा यहां की स्थिति से रूबरू होते हुए हमारे सामने क्या चुनोतिया है
थानों,चौकियों में क्या आवश्यकताए है,जो कमियां सामने आई उनेह कैसे दूर किया जा सकता है । हम सब स्थानों पर कैसे अच्छे से अच्छा कर सकते है,कानून व्यवस्था की दृष्टि से नजर आई समस्याओं एवं कर्मियों को कैसे दूर किया जा सकता है उसको जाना और समझा है।
श्री दीपक कुमार शुक्ला ने बताया कि उन्होंने आज आष्टा नगर का पैदल भ्रमण किया है तथा जन सहयोग से हमारे स्थानीय अधिकारियों के विशेष प्रयासों से बड़ा बाजार स्थित पुलिस चौकी का भवन सुव्यवस्थित रूप से बनकर तैयार हो गया है
इस चौकी को जल्द ही अस्तित्व में लाया जाएगा तथा बुधनी चुनाव के पश्चात यहां पर एसएफ़ की एक यूनिट तैनात की जाएगी तथा स्थानीय पुलिस का बाल भी यहां पर तैनात कर दिया जाएगा ।
ताकि पूरे शहर की गतिविधियों पर इस चौकी के माध्यम से नजर रखी जा सके । वहीं उन्होंने जुआ सट्टा को लेकर कहा इस मामले में जीरो टॉलरेंस हमारी प्राथमिकता है ।
अभी आपने देखा है हमने कोतवाली थाना पुलिस ने बड़ा जुआ पकड़ा है । यातायात की बिगड़ी व्यवस्था को कैसे चुस्त दुरुस्त किया जा सकता है उस पर भी कार्य की आवश्यकता है। आज निरीक्षण के दौरान पेंडिंग अपराधों,सीएम हेल्पलाइन, सायबर अपराध,महिला सुरक्षा
को लेकर जागरूकता अभियान आदि को लेकर भी स्थानीय अधिकारियों के साथ चर्चा कर समीक्षा की है। थानों में क्या संसाधन है,क्या कमियां है,पुलिस बल की क्या कमियां है,किस तरह हम जन आकांक्षाओं पर खरे उतर सकते है।
प्रेस से सतत संपर्क के साथ नगर आपका है उसके लिये क्या सहयोग ले सकते है आदि को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। नगर में बिगड़ी हुई यातायात व्यवस्था को भी चुस्त दुरुस्त करने की बात कही गई है
वही आज महिला अपराध,सायबर क्राइम,सहित कई मुद्दों पर खुल कर चर्चा हुई एवं एसपी श्री शुक्ला ने इस मामले में स्थानीय प्रेस से भी सकारात्मक सहयोग की अपेक्षा की है ताकि होने वाले ऐसे अपराधों पर अंकुश लग सके।
सामाजिक बुराई के रूप में जुए सट्टे,को लेकर एसपी ने आज अपना रुख साफ कर दिया कि इसके लिये उनकी जीरो टॉलरेंस की नीति है और रहेगी। कानून व्यवस्था के साथ किसी को किसी भी तरह कोई खिलवाड़ मंजूर नही होगा।
जो ऐसा करेगा सख्त कार्यवाही होगी। पुलिस निगरानी शुदा बदमाशो,जिलाबदर,गुंडा सूची के लोगो पर पूरी निगाह रहेगी। इसको लेकर अभी हमने रात्रि में जिले के सभी थानों में काम्बिंग गश्त का अभियान चलाया जिसमे करीब 100 स्थाई वारंटियों को दबोचा है।
चुनाव के बाद फिर ये रात्रि काम्बिंग गश्त की जायेगी। एसपी श्री दीपक शुक्ला ने भरोसा दिया कि वे आष्टा प्रेस से सतत संपर्क में रहेंगे।
आष्टा आगमन पर नवागत एसपी श्री दीपक कुमार शुक्ला का सभी पत्रकारो की ओर से वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र गंगवाल ने स्वागत किया। इस अवसर पर एसडीओपी श्री आकाश अमलकर,टीआई श्री रविन्द्र यादव भी उपस्तिथ थे।