Spread the love
Screenshot_20230818-212708__01-1
Screenshot_20230818-212703__01-3
Screenshot_20230818-212639__01-2
Screenshot_20230818-212645__01-2
Screenshot_20230818-212716__01-2
ASHTA-HEADLINE-2
IMG-20230604-WA0018
IMG_20221206_105252__01
IMG-20230907-WA0012
IMG-20231102-WA0028
FB_IMG_1687543022567
IMG-20230626-WA0094
IMG-20241029-WA0061
IMG-20241029-WA0063
IMG-20241030-WA0019
FB_IMG_1728566976714
FB_IMG_1728566970107
FB_IMG_1729912119248
IMG-20241028-WA0009
FB_IMG_1728566970107
FB_IMG_1728566976714
IMG-20241030-WA0019
IMG-20241029-WA0063
FB_IMG_1729912119248
IMG-20241029-WA0061
IMG-20241030-WA0034
IMG-20241028-WA0006
IMG-20241028-WA0006
FB_IMG_1728566982604
IMG-20241028-WA0009

आष्टा । लगातार आंदोलन,लोगो की नाराजी,नेताओ के द्वारा कोसने व आरोपियों के नही पकड़े जाने से सब के निशाने पर आई आष्टा पुलिस को आज आखिरकार दिन रात की कड़ी मेहनत के परिणाम स्वरूप आज 75 वर्ष की वृद्ध महिला मोतनबाई के अंधे कत्ल,पैर काटने के आरोपियों तक पुलिस पहुच गई

और घटना को अंजाम देने वाले ओर कोई नही मृत महिला के ग्राम के ही तीन युवक जिनके नाम सादिक उर्फ अंजुम पिता शरीफ जाती बेलदार मुसलमान उम्र 23 वर्ष,विजय पिता पृथ्वीसिंह जाती मेवाडा उम्र 38 वर्ष,महेश मेवाडा पिता प्रहलादसिंह जाती मेवाडा उम्र 32 वर्ष सभी निवासी ग्राम गुराड़िया रूपचंद एवं चौथा आरोपी जितेंद्र सिंगम पिता मुकेश सिंगम उम्र 37 साल निवासी अलीपुर आष्टा को गिरफ्तार किया ।

घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी घटना स्थल से पूर्व में एवं एक सराफा व्यापारी को बेचे कढ़े व अन्य कुछ साक्ष्य जप्त किये गये। सफलता मिलने के बाद एसपी श्री दीपक शुक्ला ने आष्टा थाने में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गितेश गर्ग,एसडीओपी श्री आकाश अमलकर,टीआई रविन्द्र यादव की उपस्तिथि में प्रेसवार्ता कर पूरी घटना की जानकारी देते हुए उक्त अंधे हत्याकांड का खुलासा किया।


एसपी श्री दीपक कुमार शुक्ला ने बताया कि दिनांक 08.11.2024 को थाना आष्टा अंतर्गत ग्राम गुराडिया रूपचंद मे बुजुर्ग महिला की पैर काटकर हत्या करने व चांदी के कडे लूटने वाले चारों आरोपी आये पुलिस की गिरफ्त में व लुटी गई चांदी की कडी,एक बाइक भी की गई बरामद।


गाँव के ही लोगो ने इस घटना को अंजाम दिया था । कर्ज के पैसे चुकाने के लिए घटना को दिया था अंजाम । दिनांक 08.11.2024 को थाना आष्टा अंतर्गत ग्राम गुराडिया रूपचंद में बुजुर्ग महिला मोतनबाई पति हमीरसिंह अनुसूचित जाति उम्र करीब 75 वर्ष नि. ग्राम गुराडिया रूपचंद के पैर काट कर हत्या करने व पैर मे पहने चांदी के कडे करीब 1 कि.ग्रा. वजनी लूटकर ले जाने की घटना की सूचना मिलने तत्काल पुलिस द्वारा घटना स्थल पहुँच कर प्रथम दृष्टया हत्या कर लूट कारित करने का पाया जाने से अप.क्र. 641/2024 धारा 309(6),103(1) बीएनएस 2023 का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।

मामला सनसनीखेज हत्या सहित लूट का होकर आरोपी अज्ञात होने से पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन मे तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आष्टा श्री आकाश अमलकर के मार्गदर्शन मे कार्यवाही करते हुए । थाना प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र यादव के नेतृत्व में हत्या के आरोपी व लूट के माल की तलास शुरू की गई ।

मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा जिले के अन्य अधिकारी गण उप पुलिस अधीक्षक सुश्री पुजा शर्मा,सीएसपी श्री निरंजनसिंह राजपूत ,निरीक्षक गिरीश दुबे, निरी.गोपिन्द्रसिंह राजपूत को उक्त मामले की जाँच मे लगाया गया। इसके अलाव पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग द्वारा स्वयं घटना स्थल का निरीक्षण कर जाँच में लगे बल को आवश्यक दिशा निर्देश दिये व मामले की प्रगति पर लगातार नजर बनाये रखी । 13 दिनों की लगातार मेहनत तकनीकी साक्ष्य, सायबर सपोर्ट एवं मुखबिर तंत्र के संयुक्त प्रयासों से पता चला की आरोपी सादिक उर्फ अंजुम पिता शरीफ, विजय मेवाडा पिता प्रथ्वीसिह मेवाडा, महेश मेवाडा पिता प्रहलाद सिह मेवाडा निवासी गण ग्राम गुराडिया रूपचंद द्वारा घटना घटित की गई है तथा जितेन्द्र सिंगन पिता मुकेश सिंगन निवासी मीरपुरा अलीपुर आष्टा के साथ चांदी के कडो को आष्टा सराफा व्यापारी को बेचा गया है।


घटना दिनांक 08.11.2024 को आरोपी विजय मेवाडा व सादिक द्वारा महिला को कुल्हाडी का हत्था काटने की कहकर नाले पास लेकर गये एवं वहा धक्का देकर नाले मे गिरा दिया महिला का मुह दबाकर हत्या कर दी व हाथ में रखी कुल्हाडी से महिला के पैर काट कर कडे निकाल ले गये इसी बीच तीसरा आरोपी महेश रोड पर खडे होकर आने जाने वालों पर निगाह रखे हुये था ।जिसके बाद आरोपी सादिक मोटर सायकल से आष्टा के लिये रवाना हो गया पीछे से आरोपी महेश व विजय अपनी मोटर सायकल सादिक के पीछे-पीछे आये ।जब आष्टा सर्राफा मे बिना पहचान के कडे नही बिके तो आरोपी महेश द्वारा अपने साथी जितेन्द्र सिंगन निवासी मीरपुरा अलीपुरआष्टा को सादिक के साथ कडे बिकवाने भेजा ।

जितेन्द्र ने अपने परिचीत के यहाँ कडे बेच दिये । घटना की सूचना मिलने के बाद से ही पुलिस द्वारा अपनी कार्यवाही शुरू कर दी उसी रात एफएसएल पार्टी,डॉग पार्टी,सायबर पार्टी एक्टीव हो गई ओर घटना स्थल पर की जानकारी उठाई गई । ।घटना की गंभीरता ओर मामला अंधे कत्ल सहित लूट का होने से पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा थाना आष्टा सहित आसपास के थानों के बल एवं जिले से कई अधिकारियों का जाँच में लगाया ।अलग-अलग पुलिस पार्टी बनाकर मामले की हर संभावित दिशा पर काम शुरू किया । सायबर सपोर्ट पार्टी से हर संदिग्ध व गाँव में आने जाने वालों की डिटेल खगाली गई ।

डॉग पार्टी व फिंगर प्रिंट एक्पर्ट से घटना स्थल से प्राप्त संभावित साक्ष्यों का परीक्षण कराया गया । जन सहयोग हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय एवं पुलिस महानिरीक्षक महोदय भोपाल जोन(देहात) भोपाल द्वारा सूचना देने वाले के लिये इनाम की उद्घोषणा की गई जिसके पम्पलेट आसपास के इलाके व ग्राम पंचायत कार्यलय पर चस्पा किये गये ।मुखबीर तंत्र फैलाकर हर संभावित सूचना प्राप्त कर उसकी तस्दीक की गई । सीसीटीवी कैमरा चेक कर गाँव में घटना के समय आने जाने वाले लोगो की तस्दीक की गई ।

गिरफ्तार आरोपीयो के नाम

1.सादिक उर्फ अंजुम पिता शरीफ जाति बेलदार(मुसलमान) उम्र 23 साल नि. ग्राम गुराडिया रूपचंद
2.विजय पिता पृथ्वीसिंह जाति मेवाडा उम्र 38 साल नि. ग्राम गुराडिया रूपचंद
3.महेश मेवाडा पिता प्रहलादसिंह जाति मेवाडा उम्र 32 साल नि. गुराडिया रूपचंद
4. जितेन्द्र सिंगन पिता मुकेश सिंगन उम्र 37 साल नि. मीरपुरा अलीपुर आष्टा ।

इस चुनोती पूर्ण घटना को ट्रेस करने में एसडीओपी आष्टा आकाश अमलकर, सीएसपी सीहोर निरंजनसिंह राजपूत , एसडीओपी सीहोर देहात पुजा शर्मा, निरी.रविन्द्र यादव थाना प्रभारी आष्टा, निरी.रविन्द्र यादव, निरी.गिरीश दुबे, निरी. गोपीन्द्र सिंह राजपूत, थाना प्रभारी पार्वती उनि. चिन्मय मिश्रा,उनि. अजय जोझा,उनि. अनिल डोडियार,उनि अपर्णा भट्ट,उनि.राजू मखोड थाना जावर,सउनि. रमेश माझी, सउनि. शिवचरण परमार, प्रआर. देवराज,प्रआर. मुकेश शर्मा,प्र.आर.अशोक यादव,प्रआर. राहुल गौर (जिविशा), प्रआर देवेन्द्र तिवारी,आरक्षक शैलेन्द्र चंद्रवंशी,जितेन्द्र चंद्रवंशी,शिवराजचंद्रवंशी,संजयचंद्रवंशी,सचिन चंद्रवंशी, महेश राजपूत ,विनोद परमार,आर.चेतन चौहान,आर. हरिभजन मेवाडा, मेहरबानसिंह, शुभम मेवाडा,आर.देवेन्द्रसिंह. विकाश चौरसिया,

अमन ,आर. अर्जुन,आर.राहुल सूर्यर्वंशी, आर. हरिओम,सतीश सोलंकी, राजेश परमार,धीरज पटेल,सै. चंदरसिंह ,सै.श्यामलाल, सै.सजनसिंह, आदि की एवं
विशेष सहयोग में अंगुल चिह्नि शाखा प्रभारी-उनि. पुरूषोत्तम दांगी, सायबर सेल प्रभारी प्रआर. सुशील साल्वे,शैलेन्द्र
राजपूत,आर .अश्विन वर्मा(फोटो ग्राफर), आर.भीम सिंह डॉग मास्टर
की बड़ी ही महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
इस घटना के बाद जो 10 हजार का एसपी द्वारा एवं 30 हजार का आईजी द्वारा जो ईनाम घोषित किया था वो पुलिस टीम को दिया जायेगा।
घटना की गुत्थी सुलझने के बाद आज पूरे पुलिस महकमे के चेहरों पर सुकून के साथ राहत नजर आई

You missed

error: Content is protected !!