Spread the love

सीहोर । बुधनी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना आज शासकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी ढ़ंग से सम्पन्न हुई।

मतगणना परिणाम के अनुसार बुधनी विधानसभा उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री रमाकांत भार्गव को निर्वाचन आयोग द्वारा विजय घोषित किया गया।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण सिंह की उपस्थिती में बुधनी विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी श्री डीएस तोमर ने श्री रमाकांत भार्गव को निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र प्रदान किया।

श्री रमाकांत भार्गव को कुल 107448 मत प्राप्त हुए, जो कि निकटतम प्रतिद्वंदी इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी श्री राजकुमार पटेल को प्राप्त मतों से 13901 मत अधिक है। श्री राजकुमार पटेल को 93577 मत प्राप्त हुए।

मतगणना महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज सीहोर में प्रात: 08 बजे प्रारंभ हो गई। मतगणना के लिए दो कक्षों में 14-14 टेबल लगाए गए थे तथा मतगणना की पूरी कार्रवाई 13 राउंड में संपन्न हुई।

प्राथमिक जानकारी के अनुसार जारी मतगणना परिणाम में श्री अर्जुन आर्य को 1379 मत, श्री आनंद कुमार श्याम को 221 मत, श्री धर्मेंद्र सिह पंवार(गोलु भैय्या) को 359 मत, श्री रामप्रसाद पटेल को 128 मत,

साधना उइके को 1431 मत, श्री अजयसिंह राजपूत को 975 मत, श्री अब्दुल रशीद को 106 मत, श्री आरती शर्मा को 330 मत, श्री गजराज सिंह गॉजरकुई को 301 मत,

श्री दिलीप सिंह तड़ावी भील को 1824 मत, श्री दुर्गाप्रसाद सेन को 276 मत, श्री प्रदीप कुमार को 381 मत, श्री भीम सिंह बारेला को 831 मत, श्री राजकुमार को 849 मत, श्री रामपाल भुसारिया को 1115 मत,

श्री विवेक कुमार को 857 मत, श्री सुजीप कीर को 559 मत, श्री सुधीर कुमार जैन को 114 मत तथा इनमें से कोई नही (नोटा) को 452 मत प्राप्त हुए।


निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान करने के अवसर पर विधायक श्री सुदेश राय, विधायक श्री गोपाल सिंह इंजिनियर, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री रवि मालवीय, पूर्व विधायक श्री रामपाल सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष श्री प्रिंस राठौर भी उपस्थित थे।

You missed

error: Content is protected !!