आष्टा । 13 दिनों की दिन रात की गई पुलिस की कड़ी मेहनत का कल वृद्ध महिला की हत्या के मामले के खुलासे के रूप में सुखद परिणाम सामने आया। वैसे इस मामले में अभी कई प्रश्न भी खड़े है,हो सकता है उठ रहे प्रश्न इस मामले की जांच के बिंदु के रूप में हो और आगे उनका खुलासा हो।
सबसे बड़ा प्रश्न यह है की कल एसपी श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा प्रेसवार्ता में पूरे मामले का विस्तार से खुलासा कर प्रेस को जानकारी दी गई। इस घटना में जो समान आदि जप्त किये उसकी भी जानकारी दी गई।
इसमें एक प्रश्न यह उठ रहा था की घटना के बाद तीनों आरोपी दो बाइक से आष्टा महिला की हत्या के बाद उसके पैर काट कर पैरों में पहने चांदी के कढ़े लूट कर उनेह बेचने आष्टा आये ।
अपरिचय होने के कारण लूटे कढ़े नही बिके तब घटना के चौथे आरोपी जितेंद्र सिंगम निवासी अलीपुर आष्टा के साथ आरोपीयो के साथ आये और जितेंद्र के माध्यम से कढ़े बिके। घटना के खुलासे में सिंगम की बाइक जप्ती में नजर आई मतलब अभी इस घटना में दो बाइक ओर जप्त होना है.?
दूसरा इस मामले में सूदखोरी भी पुलिस की जांच का एक बिंदु हो सकता है,क्योकि हत्या के पीछे ब्याज से उधार रुपये लिये उसको चुकाने के लिए ही यह हत्या की गई थी यह बात खुलासे में पुलिस ने प्रेस को बताई है।
मतलब जांच के बाद इस मामले में सूदखोरी की धारा का भी क्या इजाफा होगा.? एक प्रश्न यह भी खड़ा है की घटना के बाद आरोपी 13 दिन कहा रहे क्या इन्हें किसी ने घटना की जानकारी होने के बाद भी आश्रय दिया था,पुलिस से छुपा कर रखा था या घर के लोगो को जानकारी होने के बाद भी अज्ञान बने रहे.?
ऐसे ओर भी कई प्रश्न है हो सकता है वे आगे जांच के बिंदु बने.! अंधे कत्ल का खुलासा हुआ जो निश्चित आष्टा पुलिस की उस पूरी टीम के लिये सेल्यूट है जिसने इस अंधे हत्याकांड को एक चुनोती के रूप में लिया था और उसे ट्रेस करके ही दम लिया।