Spread the love
Screenshot_20230818-212708__01-1
Screenshot_20230818-212703__01-3
Screenshot_20230818-212639__01-2
Screenshot_20230818-212645__01-2
Screenshot_20230818-212716__01-2
ASHTA-HEADLINE-2
IMG-20230604-WA0018
IMG_20221206_105252__01
IMG-20230907-WA0012
IMG-20231102-WA0028
FB_IMG_1687543022567
IMG-20230626-WA0094
IMG-20241029-WA0061
IMG-20241029-WA0063
IMG-20241030-WA0019
FB_IMG_1728566976714
FB_IMG_1728566970107
FB_IMG_1729912119248
IMG-20241028-WA0009
FB_IMG_1728566970107
FB_IMG_1728566976714
IMG-20241030-WA0019
IMG-20241029-WA0063
FB_IMG_1729912119248
IMG-20241029-WA0061
IMG-20241030-WA0034
IMG-20241028-WA0006
IMG-20241028-WA0006
FB_IMG_1728566982604
IMG-20241028-WA0009

“राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में आष्टा के बच्चों ने गोल्ड सहित अन्य मेडल जीते,समाजसेवी अखिलेश राय ने सभी का स्वागत किया”

छिंदवाड़ा में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में आष्टा के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल आदि जीतकर
जिले का नाम रोशन किया।इन सभी बच्चों का जिला मुख्यालय पर पंहुचने पर समाजसेवी श्री अखिलेश राय ने स्वागत कर प्रोत्साहित किया।


26 एवं 27 अक्टूबर 2024 को 15 वीं राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता छिंदवाड़ा में आयोजित की गई ।जिसमें सीहोर जिले के आष्टा विधानसभा के 06 खिलाड़ियों ने भाग लिया। कोच प्रफुल्ल रैकवाल और प्राची ने बताया कि खिलाडियों ने अलग – अलग वर्ग और आयु में मेडल जीते। जिसमे गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ी

क्रमशः पी. आदित्य ,अभिक राजवेद्य, सिल्वर मेडल प्राप्त करने वाले खिलाडी क्रमश: जयदीप भाटी , लिथिका नर्गेश, आयुषी बागवान, पी. आदित्य तथा ब्राउंज मेडल प्राप्त करने वाले खिलाडी क्रमश: सृष्टि भाटी , अभिक राजवेद्य ने प्राप्त किया।इन सभी खिलाड़ियों के सीहोर आगमन पर सीहोर के समाजसेवी

श्री अखिलेश राय ने सराहना करते हुए सभी को प्रोत्साहित करते हुए पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया।खिलाड़ियों और कोच को पुष्पमाला पहनाकर और मिठाई खिलाकर उन्हें बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।इस मौके पर युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष श्री राजेश मेवाड़ा आदि उपस्थित रहे ।

“डिप्टी कमिश्नर सोनाली जैन एवं जिला कमांडेंट सुमत जैन ने मुनि संघ के दर्शन कर आशीर्वाद लिया, मंडला के प्रथम जिला न्यायाधीश दीपक चौधरी भी निष्कंप सागर महाराज का आशीर्वाद लेने पहुंचे”

भगवान महावीर स्वामी के मोक्ष निर्वाण दिवस एवं पांच दिवसीय दीपोत्सव पर्व के पहले डिप्टी कमिश्नर श्रीमती सोनाली जैन, जिला कमांडेंट श्री सुमत जैन एवं मंडला के प्रथम जिला न्यायाधीश श्री दीपक चौधरी नगर के श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन दिव्योदय अतिशय तीर्थ क्षेत्र किला मंदिर पर चातुर्मास हेतु विराजित पूज्य गुरुदेव मुनिश्री 108 निष्कंप सागर जी महाराज एवं मुनिश्री 108 निष्काम सागर जी महाराज के दर्शन लाभ हेतु पधारे।

डिप्टी कमिश्नर श्रीमती सोनाली जैन एवं डिस्टिक कमांडेंड श्री सुमत जैन ने मुनि संघ का आष्टा चातुर्मास के दौरान आशीर्वाद प्राप्त किया। मुनिश्री 108 निष्कंप सागर जी महाराज के दर्शन लाभ लेने आष्टा चातुर्मास के दौरान दर्शन लाभ लेने पहुंचे श्रावक श्रेष्ठी मुनिश्री के गृहस्थ जीवन के चचेरे भाई जिला प्रथम न्यायाधीश मंडला श्री दीपक चौधरी भी अपने परिवार सहित दर्शन लाभ कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

“तत्त्वार्थसूत्र पढ़ें, सभी ज्ञान हो जाएगा — मुनिश्री निष्काम सागर महाराज”

मुनिश्री निष्काम सागर महाराज ने आशीष वचन देते हुए कहा कि तत्त्वार्थसूत्र पढ़ लो तो सारा ज्ञान हो जाएगा। पुण्य और पाप की व्याख्या करते हुए कहा कि आचार्य विद्यासागर महाराज ने कहा पुण्य की तरफ से ध्यान हटाकर पाप की ओर ध्यान ले जाएं, तभी पाप को समझोगे व अनुभव होगा और पाप करना छोड़ दोगे। अहिंसा मय वातावरण रहता है तो जनता का मन मस्तिष्क भी अच्छा रहता है।

वैभव का घमंड नहीं करें। अपने अंदर की कषायों को निकाल कर फेंक देवें।आचार्यो ने कहा है कि अगर दीक्षा नहीं ले पा रहे हैं तो घर में रहकर व्रती बने। मुनिश्री ने कहा आचार्य भगवंत विद्यासागर महाराज की बहुत ही बारिक दृष्टि थी। दस प्रतिमाधारी व्यक्ति को अपने व्रतों का पालन करने के साथ ही स्वयं के काम शरीर साथ दे रहा है तो स्वयं ही करना चाहिए। अपनी दृष्टि और दृष्टिकोण अच्छा रखें।

अगर आप अपना काम कर सकते हैं तो अन्य से काम नहीं कराएं । भगवान के सामने जितना भव्य द्रव्य चढ़ाते हैं, उतना ही व्यक्ति का वैभव बढ़ता है। अहिंसा और करुणा दान का बहुत महत्व है। करुणा भाव हमेशा रखें।जैन आगम में करुणा भाव का बहुत महत्व है।

आतिशबाजी चलाने से काफी जीवों की हिंसा होती है।आप धन के पीछे भाग रहे हैं लेकिन भगवान महावीर स्वामी ने धन, वैभव छोड़ कर मोक्ष कल्याणक अर्थात मोक्ष रुपी रत्न प्राप्त किया। भगवान की भक्ति में मन लगाकर वैभव प्राप्त करें और अपनी आत्मा का उत्थान करें।

“एसडीएम-एसडीओपी ने आष्टा के फटाका बाजार का किया निरीक्षण”

आगामी त्यौहारो के मद्देनजर सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ किए जाने एवं हाट बाजार, पटाखा बाजार एवं यातायात हेतु आवश्यक व्यवस्था लगाई जावे इसी तारतम्य अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती स्वाति उपाध्याय, आष्टा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आकाश अमलकर, थाना प्रभारी निरी. रविन्द्र यादव,सीएमओ राजेश सक्सेना के साथ आष्टा हाट बाजार व पटाखा बाजार का निरीक्षण किया एवं उचित दिशा निर्देश दिए ।

शहर की यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे इस हेतु यातायात प्रभारी उप निरीक्षक ललित गुप्ता के साथ शहर की व्यस्ततम सड़कों का भी निरीक्षण किया व यातायात प्रभारी को उचित निर्देश दिए।


पटाखा बाजार में व्यापारियों को आवश्यक सुरक्षा उपाय हेतु आपातकालीन व्यवस्थाएं जैसे फायर सेफ्टी उपकरण, फायर ब्रिगेड, बिजली एवं एम्बुलेंस व्यवस्था के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। उक्त निरीक्षण में एसडीओपी आष्टा के अतिरिक्त एसडीएम आष्टा ,नगर पालिका सीएमओ, एमपीईबी आष्टा के अधिकारी, थाना प्रभारी आष्टा, यातायात प्रभारी आष्टा आदि उपस्थित रहें।

“कोतवाली पुलिस ने दुकान व मंदिर में मुकुट चोरी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश चोरी गया पीतल के बर्तन व मंदिर में माता जी का चांदी का मुकुट एवं चोरी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल समेत लाखों का माल बरामद”

दिनांक 24/10/24 को फरियादी संदीप पिता प्रेम नारायण किरार निवासी शास्त्री कॉलोनी सीहोर ने थाने में रिपोर्ट किया कि दिनांक 23/10/24 को कोई अज्ञात व्यक्ति माता मनसा देवी के मंदिर में से माताजी का चांदी का मुकुट चोरी कर ले गया इसी दिन फरियादी हरमिंदर सिंह पिता अवतार सिंह निवासी पटेल नगर कॉलोनी सीहोर थाने पर रिपोर्ट किया कि रात में कोई अज्ञात चोर उनकी दुकान का ताला तोड़कर पीतल के पुराने बर्तन चोरी कर ले गया है ।

रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक द्वारा अज्ञात चोरों की पतारसी हेतु थाना प्रभारी मनोज मालवीय के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया दौराने विवेचना टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्य की मदद से एवं पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की चार व्यक्ति क्रिसेंट चौराहे के पास पुराने थाने के पीछे बैठकर चोरी किए बर्तन बेचने की बात कर रहे हैं ।

सूचना की तस्दीक पर मौके पर पहुंचकर देखा तो चार व्यक्ति उक्त स्थान पर मिले जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिनको हमराह बल के बमुश्किल पकड़ा एवं हिकमतमली से पूछताछ की गई जिनके द्वारा पूछताछ में बताया गया कि दिनांक 24/10/24 को झागरीया रोड से दुकान में से पीतल के बर्तन चोरी करना स्वीकार किया । जिनके पास से पुलिस में पीतल के बर्तन तकरीबन डेढ़ कुंटल करीब कीमती कीमती करीब 70000 रुपए के एवं एक चांदी का मुकुट कीमती करीबन ₹15000 का जप्त किया गया जाकर गिरफ्तार किया गया उक्त आरोपियों से अन्य प्रकरणों में पूछताछ की जा रही है ।

गिरफ्तार आरोपीयो के नाम
1 लखन राज पिता रामनारायण पारदी उम्र 25 साल निवासी ग्राम सिलवासा थाना कैंट गुना,
2 आरकेस पिता केरी प्रसाद पारदी उम्र 20 साल निवासी जेठ जोड़ शुजालपुर शाजापुर,
3 मोहित पिता स्वर्गीय विशाल सोनी उम्र 20 साल निवासी छिपा पूरा कस्बा सीहोर,
4 रवि कोहली पिता कंछेदी कोली उम्र 25 साल निवासी दुर्गा कॉलोनी गंज सीहोर है।

इस मामले में थाना प्रभारी उप निरीक्षक मनोज मालवीय, प्रधान आरक्षक पंकज, प्रधान आरक्षक महेंद्र मेवाड़ा,प्रधान आरक्षक महेंद्र रैदास, आरक्षक चन्द्रभान सेन, आरक्षक लखन धाकड़, आरक्षक तेजसिंह, आरक्षक विष्णुभगवान की रही उक्त प्रकरण में मुख्य भूमिका प्रधान आरक्षक महेंद्र मेवाड़ा व आरक्षक चंद्रभान सेन की महत्वपूर्ण रही ।

और लिखते लिखते….
“कलेक्टर-एसपी ने किया फटाका बाजार का निरीक्षण”

कलेक्टर सीहोर श्री प्रवीणसिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला ने आज रात्रि में सीहोर के बीएसआई ग्राउंड मे लगे फ़टाका बाजार का निरीक्षण किया। जिसमें फटाका बाजार की व्यवस्था के संबंध में अधीनस्थों को दिशा निर्देश दिए गए। इस मौके पर एसडीएम श्री तन्मय वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक श्री निरंजन सिंह राजपूत, थाना प्रभारी कोतवाली उप निरीक्षक मनोज मालवीय, नगर पालिका सीएमओ भूपेंद्र दीक्षित उपस्थित रहे।

You missed

error: Content is protected !!