आष्टा – त्योहारों की खुशी तब दोगुनी हो जाती है, जब सभी धर्म के अनुयायी सद्भाव और शांति का संदेश लेकर शरीक होते हैं । दाउदी बोहरा समाज अपने अनुशासन और अच्छी परम्पराओं के लिए जाना जाता है।
दूसरे समाजों की तुलना में अल्प संख्या में होने के बावजूद नगर की सभी गतिविधियों में बोहरा समाज की प्रभावी उपस्थिति रहती है. आज बोहरा समाज का प्रतिनिधि मंडल समाज के आष्टा नगर के आमिल साहब जनाब मुस्तफा मुंबई वाला के नेतृत्व में नगर में विशिष्ठजनों से दीपावली मिलने निकले।
बोहरा समाज के प्रतिनिधि मंडल ने पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश परमार से मिलकर उन्हें दीपावली की बधाई दी।
पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश परमार ने बोहरा समाज के प्रति धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि दीपावली का पर्व आपसी भाईचारा एवम् आपसी प्रेम एवं सौहार्द का संदेश देता है।
भारत की विविधता में एकता ही हमारी अनुपम धरोहर है। इस अवसर पर आमिल साहब ने नगर में आपसी भाईचारा तहजीब और यहां की शानदार परम्पराओं की सराहना करते हुए उपस्थित जन को दीपावली की बधाई दी ।
बोहरा समाज के सदस्यों ने पूर्व नपाध्यक्ष को मिष्ठान भेंट की। इस अवसर पर समाज के पूर्व सेक्रेटरी शहाबुद्दीन भाई, पूर्व पार्षद नरेंद्र कुशवाहा, सुभाष नामदेव, सुरेंद्र परमार एडवोकेट,
वर्तमान सेक्रेटरी हुसैन भाई, मुस्तफा भाई, बुरहान सैफी, खोजेमा सैफी, युसूफ भाई,मुर्तुजा भाई, होज़ेफा भाई, ताहिर भाई, पूर्व पार्षद नरेंद्र कुशवाह, सुभाष नामदेव, सुरेंद्र परमार एडवोकेट आदि मौजूद थे।