Spread the love

सीहोर। तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलिकॉप्टर दुर्घटना में जिले के धामंदा के निवासी एवं शासकीय चंद्रशेखर आजाद स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय के छात्र तथा एनसीसी केडैट्स रहे 31 वर्षीय श्री जितेन्द्र कुमार वर्मा का देश की सेवा करते दुखद निधन हो गया।
नायक जितेंद्र वर्मा सत्र 2010-11 में महाविद्यालय के छात्र एवं एनसीसी कैडे्टस रहें।


महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी डॉ. उदय डोलस ने बताया कि नायक वर्मा गणित विषय के होनहार छात्र एवं एनसीसी यूनिट के चपल कैडेट रहे। सन् 2011 में उनका चयन भारतीय सेना में टेक्निकल ब्रांच के लिये हुआ। इसके बाद पैरा कमांडोज की कठिन ट्रेनिंग सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने के बाद वह 03 पैरा एसएफ में ट्रांसफर हुए। इस ट्रेनिंग में उनका बेस्ट रिजल्ट रहा। विगत् दो वर्ष पूर्व इन्फ्रेंटी स्कूल महू में उन्होने स्नापर कोर्स को सफलतापूर्वक पूर्ण किया। तत्पश्चात् पीएसओ कोर्स करने के बाद नायक जितेन्द्र वर्मा सीडीएस जनरल विपिन रावत के पीएसओं बने। महाविद्यालय मे नायक जितेंद्र वर्मा को शोकसभा के माध्यम से श्रंद्धाजलि दी गई।


“नसरुल्लागंज के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री भगवान सिंह यादव को मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि”
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नसरुल्लागंज में वरिष्ठ अधिवक्ता भगवान सिंह यादव के निधन पर उनके पुत्र लक्ष्मीनारायण यादव और अन्य परिजनों के साथ शोक संवेदना व्यक्त की तथा दो  मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि भगवान सिंह यादव जीवन भर लोगों की भलाई के लिए कार्य करते रहें। जो भी व्यक्ति उनके पास जाता वह उनकी हर संभव मदद करते थे। इस मौके पर गुरुप्रसाद शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मालवीय ,पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह राजपूत, रघुनाथ सिंह भाटी ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।

You missed

error: Content is protected !!