Spread the love

 सीहोर। लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा है कि म.प्र. सड़क विकास निगम द्वारा बीओटी पर संचालित सड़कों का संधारण ठेकेदारों से समय-सीमा में कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि जो ठेकेदार नियमानुसार सड़कों का संधारण कार्य नहीं करेंगे,उनके ठेके निरस्त किए जाएंगे। उन्होंने यह बात लोक निर्माण विभाग के विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक में की।

फाइल चित्र,गोपाल भार्गव मंत्री लोक निर्माण विभाग मप्र

मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग के अंतर्गत बनाई जा रही सड़कों के कार्य समय-सीमा में पूर्ण हो, इसके लिए विभागीय अधिकारी नियमित मॉनिटरिंग करें। उन्होंने भारत सरकार से सड़क निर्माण के लिए प्राप्त होने वाली ग्रांट से कराए जाने वाले कार्यों की भी विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि भू-अर्जन की कार्रवाई तेजी से कराई जाए और उसकी रिपोर्ट भारत सरकार को प्रेषित की जाए।

फाइल चित्र

मंत्री गोपाल भार्गव ने बड़े निर्माण कार्यों के टेंडर और जो निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुके है,उनकी भी विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि बीओटी बेस पर बनाई जाने वाली सड़कों के संधारण की संपूर्ण जिम्मेदारी संबंधित निर्माण एजेंसी की है। टेंडर की शर्तों के अनुसार उन सड़कों के रखरखाव का कार्य संबंधित ठेकेदार को करना है। जो ठेकेदार शर्तों का उल्लंघन करते हैं उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

You missed

error: Content is protected !!