Spread the love

आष्टा। आज 27 नवंबर 2021 को शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ओजस यूथ क्लब के अंतर्गत कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार सुशील कुमार संचेती एवं नरेंद्र गंगवाल जी उपस्थित थे।

उक्त कार्यक्रम दो चरणों मे आयोजित किया गया। प्रथम चरण प्रातः 7 बजे आयोजित किया जिसमें अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में पत्रकार सुशील संचेती ने एवं दूसरे चरण में पत्रकार नरेन्द्र गंगवाल ने उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र छात्राओं को पत्रकारिता के क्षेत्र में कैरियर के विभिन्न प्रकार के अवसरों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई ।

साथ ही साथ इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया दोनों में कौन-कौन से कोर्स किए जा सकते हैं तथा उनमें उज्जवल भविष्य बनाने के लिए क्या-क्या क्वालिटीज होनी चाहिए इस पर गहन मार्गदर्शन अतिथियों द्वारा बच्चों को प्रदान किया गया। इस अवसर पर संस्था प्राचार्य एन एस ठाकुर द्वारा भी बच्चों को मार्गदर्शन दिया गया।

मार्गदर्शन देने पहुचे दोनों पत्रकारो का संस्था की ओर से किया सम्मान। कार्यक्रम का संचालन संस्था के शिक्षक सम्राट ढोके द्वारा किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

You missed

error: Content is protected !!