आष्टा। शनिवार को आष्टा के भोपाल नाके पर अचानक उस वक्त अफरा तफरी का माहौल बन गया जब एक विवाहिता को सीहोर के एक युवक के साथ देख पीछे इंदौर से आ रहे महिला की ससुराल के परिजनों ने युवक को पकड़ा और उसकी तबियत से पूजा शुरू कर दी तभी उधर से गुजर रहे जावर थाना प्रभारी मदन इवने ने जब युवक की जमकर पूजा होते देखा तब उन्होंने कर्तव्य निभाते हुए पीटते युवक को बचाया।
तथा आष्टा पुलिस को खबर की आष्टा पुलिस का वाहन आया और युवक,विवाहिता महिला को थाने ले गये। वही जब हिन्दू संगठन के लोगो को मामले की खबर लगी की एक युवक एक विवाहिता को भगा कर ले जाने के पहले ही विवाहिता के ससुराल के परिजनों ने पकड़ा और उन्हें थाने ले गये तब बजरंग दल,हिन्दू भारत महासभा सहित अन्य हिन्दू संगठन के पदाधिकारी थाने पहुच गये।
थाने लाये गये सीहोर के युवक शानू अंसारी एवं विवाहिता जिसका मायका सीहोर में है तथा पीयर इंदौर में है से पुलिस ने पुलिसिया अंदाज में पूछताछ की। आष्टा थाने में पदस्थ महिला एसआई निकिता सिंह ने इस प्रतिनिधि को बताया की महिला की शिकायत पर आरोपी युवक शानू अंसारी निवासी निजामत रोड कस्बा के खिलाफ़ धारा 354 छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज किया गया है। वही जब बस स्टेंड एवं भोपाल नाके पर युवक को पकड़ा तब वहा यह चर्चा थी की मामला कुछ गम्भीर ही है,खेर मामला क्या कुछ और हे, वो तो पुलिस की जांच,सभी पक्षो के बयानों के बाद ही स्पष्ट होगा। अभी तो पुलिस ने छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर लिया है।