Spread the love

आष्टा। भवानी चौक से किले पर अपने रिश्तेदार के यहा जा रही नगर की दो महिलाए जो रिश्ते में देरानी-जेठानी है में से एक के गले से बाइक पर आये दो युवकों ने बाइक महिलाओं के समीप ले जा कर एक महिला के गले से चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दे कर झपटी चेन ले कर पुराना बस स्टेंड की ओर भाग गये।

यही है सबसे व्यस्त मार्ग

दोनों महिलाएं घटना घटने के बाद घबरा गई,घटना स्थल के पास ही एक जनरल स्टोर्स की दुकान है महिलाओं ने उसे अपने साथ घटी घटना से अवगत कराया,तब तक चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देने वाले रफूचक्कर हो चुके थे। पीड़ित महिलाओं ने परिजनों को सूचना दी,वे भी पहुचे। सूचना के बाद पुलिस भी पहुची। पुलिस ने मौके पर पहुच कर पीड़ित महिलाओं से पूरी जानकारी ली है।

सूचना के बाद पुलिस वाहन मौके पर

वही वे अपने जिस रिश्तेदार के यहा किले पर जा रही थी कि पूरी जानकारी दी है। स्मरण रहे इसके पूर्व भी नगर में ब्लैक भवन मार्ग,कन्नोद रोड,सुभाष नगर में भी चेन स्नेचिंग की घटना घट चुकी है। दिन दहाड़े आज जिस किला मार्ग पर चेन स्नेचिंग की घटना घटी उसे पुलिस को अति गम्भीरता से लेना होगा

पूछताछ करती पुलिस
इस मार्ग पर घटी चेन स्नेचिंग की घटना

क्योंकि यही वो मार्ग है जहां से रोजाना सुबाह दोपहर शाम रात को बड़ी संख्या में जैन मंदिर भगवान के दर्शन पूजन,भक्ति के लिये जाती आती है। किले के रहवासियों का भी जाना आना लगा रहता है।

You missed

error: Content is protected !!