Spread the love

आष्टा। अखण्ड ब्राह्मण समाज आष्टा कोरोना काल मे जो समाज के डॉक्टर,नर्स, प्रशासनिक अधिकारियों ओर पत्रकारों ने अपने कार्य का जोहर दिखाया है उनका सम्मान समारोह दिनांक 28 नवम्बर को दोपहर 3 बजे शास्त्री स्मृति विधा मंदिर आष्टा में आयोजित किया जाएगा।

समाज के अध्यक्ष राजेश शर्मा ने बताया कि समाज के उन लोगो का हम सम्मान कर रहे है जिन्होंने उस डराने वाले माहौल में जब लोग घरों से बाहर नही निकल रहे थे तब अपने प्राणों की चिंता न करते हुए मानव सेवा में अपना बहुमूल्य योगदान दे रहे थे।

उनका सम्मान करना प्रत्येक समाज की जिम्मेदारी है वही हम कर रहे है। इसी के साथ लॉकडाउन के समय समाज द्वारा घर से ही रंगोली प्रतियोगिता ओर कृष्ण बनो प्रतियोगिता का भी आयोजन किया था उन लोगो को भी इस कार्यक्रम में पुरुस्कृत किया जाएगा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आष्टा नगर की अतिरिक्त तहसीलदार अंकित वाजपेयी,नयाब तहसिलदार अतुल शर्मा एवं आष्टा विधुत मंडल के कनिष्ट यंत्री दिनेश कटारे होंगे।


समाज के वित्तीय प्रभारी संजीव दीक्षित,वरिष्ठ पत्रकार दिनेश शर्मा,वरिष्ठ मंडी व्यपारी मनीष पालीवाल महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती श्रद्धा उदेनिया, परिणय उत्सव समिति अध्यक्ष सर्वेश उपाध्याय,परशुराम जयंती अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा,विनित त्रिवेदी,बालिका मंडल अध्यक्ष कु.स्नेहा शर्मा ,युवा संगठन अध्यक्ष कपीश शर्मा इस कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे है।

You missed

error: Content is protected !!