आष्टा। विश्वकर्मा जयंति महोत्सव धूम-धाम व हर्षोल्लास से मनाने, 14 फरवरी को चल समारोह एवं विवाह सम्मेलन की रूपरेखा एवं व्यवस्थाओ को लेकर विश्वकर्मा समाज द्वारा तैयारिया शुरू की गई। विश्वकर्मा समाज के राधाकृष्ण मंदिर बुधवारा में विश्वकर्मा समाज की एक आवश्यक मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें विश्वकर्मा जयंती पर चल समारोह एवं विवाह सम्मेलन की तैयारियो के विषय पर विचार किया गया तथा विश्वकर्मा जयंती महोत्सव की नव नियुक्त कार्यकारिणी का गठन भी किया गया।
बैठक में सभी उपस्थित समाजजनो द्वारा सर्वसम्मति से उत्सव समिति के अध्यक्ष कृष्णपाल (के.पी.) विश्वकर्मा, उत्सव समिति उपाध्यक्ष मेहरबान सिंह विश्वकर्मा, विवाह सम्मेलन समिति अध्यक्ष प्रेमनारायण विश्वकर्मा, विवाह सम्मेलन समिति उपाध्यक्ष सुरेश कुमार विश्वकर्मा, मोहन लाल विश्वकर्मा, लीलाधर विश्वकर्मा, कैलाश विश्वकर्मा, युवा संगठन समिति अध्यक्ष सुशील विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष दीपक विश्वकर्मा, मीडिया प्रभारी रवि विश्वकर्मा को नियुक्त किया गया।
बैठक में उपस्थित विश्वकर्मा समाज के सभी वरिष्ठजनों एवं सदस्यगणो द्वारा सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाये दी गई। कार्यभार संभालने पर नवनियुक्त पदाधिकारियो ने आभार व्यक्त किया तथा कार्यक्रम को धूमधाम व व्यापक रूप से मनाने पर सभी समाजजनो के सहयोग और बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने का निवेदन किया। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ जन बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। बैठक की अध्यक्षता रमेश विश्वकर्मा एडीपीओ ने की तथा संचालन मनोहरलाल विश्वकर्मा शेखूखेड़ा ने तथा आभार विष्णु विश्वकर्मा ने व्यक्त किया।
“इनरव्हील क्लब की बैठक संपन्न मंडलाध्यक्ष प्रज्ञा पारीक के आगमन की तैयारियों की समीक्षा की”
इनरव्हील क्लब आष्टा की बैठक अध्यक्ष श्रीमती वैशाली जाधव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उक्त महत्वपूर्ण बैठक में इनरव्हील क्लब की डिस्ट्रिक्ट 304 की मंडलाध्यक्ष श्रीमती प्रज्ञा पारीक अपनी आधिकारिक यात्रा हेतु दिनांक 24 नवंबर को आष्टा आयेंगी। उनके स्वागत हेतु इनरव्हील क्लब आष्टा की अध्यक्ष वैशाली जाधव द्वारा बैठक की गई।
जिसमे मंडला अध्यक्ष श्रीमती पारीक के आगमन पर किए जाने वाले कार्यक्रम की तैयारी पर चर्चा हुई। बैठक में अध्यक्ष वैशाली जाधव, सरोज पालीवाल, अर्चना सोनी, जया बोहरा, डॉक्टर चंदा जैन, प्रतिभा नागर, अक्षिता सोनी, डॉक्टर अर्चना सोनी, आशा सोनी, विद्या खंडेलवाल, पदमा कासलीवाल, सुधा सेठिया, रीना शर्मा , नवदीप कौर आदि उपस्थित थे।
“ग्राम भंवरा में आयोजित हुआँ हास्य कवि सम्मेलन सम्पन्न”
ना हिंदू लिंखुगी ना मुसलमान लिखुंगी मै हिंद की बेटी हुं अखण्ड हिंदुस्तान लिखुंगी .. निशा उज्जैनी
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा कोरोना महामारी को लेकर लगाये गये समस्त प्रतिबंध को हटाते ही अब शहरो और ग्रामीण क्षैत्रो में आयोजनो की महफिले सजती नजर आने लगी है।
जिसके अंतर्गत आष्टा तहसील के ईलाही माता मंदिर के ग्राम भंवरा में बीती रात विशाल हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम भंवरा सहित आसपास के अनेक सेकड़ो काव्य प्रेमियो ने कवि सम्मेलन में पहुंचकर अर्ध रात्रि तक हास्य के ठहाके लगाये गये।
इसी तरह आष्टा नगर के बड़ा बाजार में खाटू श्याम भजन संध्या का आयोजन भी सम्पन्न हुआ। देर रात्रि तक पटना से आई भजन गायिका गिन्नी गौर के भजनों का श्रोताओं ने आनंद लिया।