Spread the love

आष्टा। आष्टा अनुभाग में अभी 1 से अधिक लाेग ऐसे है जिन्हें अभी वेक्सिन का सेकंड डाेज लगना है। 23 नवंबर को फिर होगा वेक्सिन का महा अभियान। लक्ष्य प्राप्ति के लिये शासन से प्राप्त निर्देशो के बाद प्रशासन अब सख्त निर्णय लेने को तैयार है। इसी के तहत आज तहसील में आष्टा एसडीएम विजय कुमार मंडलोई,तहसीलदार रघुवीरसिंह मरावी ने आष्टा अनुविभाग की सभी राशन दुकानों के सेल्समैनों की एक बैठक आहूत की।

मप्र शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग के आये पत्र में दिये निर्देशो के पालन में सभी सेल्समैन को निर्देशित किया कि वे अपने अपने यह राशन दुकान पर वेक्सिनेशन की सूचना प्रदर्शित करे, बोर्ड बेनर लगाये। जिन राशन उपभोक्ताओ ने वेक्सिन का प्रथम सेकेंड डोज जो भी नही लगवाया हो उसे प्रोत्साहित करें डोज लगवाने हेतु प्रेरित करे। जिन राशन उपभोक्ताओं ने उनके परिवार के वयस्क सदस्यों ने वेक्सिन नही लगवाई है उनकी सूची बना कर सिविल अस्पताल में हर सप्ताह भेजे।

सभी राशन दुकानों के सेल्समेन अपने अपने यहा राशन लेने आने वाले हितग्राही को अवगत कराये की राशन प्राप्त करने के लिये मुखिया एवं परिवार के सभी पात्र सदस्यों को वेक्सिन के दोनों डोज लगवाना अनिवार्य है,नही लगवाने पर वे राशन पाने से तब तक वंचित हो सकते है जब तक परिवार के सभी सदस्यों को वेक्सिन के दोनों डोज नही लग जाते है।
काेविड-19 से बचाव के लिए सरकार सभी को निःशुल्क वेक्सिन लगा रही है। पहले डाेज का लक्ष्य प्राप्त करने के लिये भी शासन-प्रशासन ने मान-मिन्नतें और आमजनों काे समझाइश देकर लक्ष्य काे पूरा किया था। पहला डाेज लगा चुके आमजनों का सेकंड डाेज का समय आ चुका है।

इसके बावजूद आमजन लगातार जागरूकता अभियान चला कर नागरिको को जागरूक भी किया जा रहा है कि वे सेकंड डाेज लगवाये। इसको लेकर एसडीएम,एसडीओपी,बीएमओ, टीआई,तहसीलदार सहित सभी अधिकारी पैदल घूम कर जागरूकता अभियान चला रहे है। उसके बाद भी नागरिक जागरूकता का परिचय देने में पीछे है,वही लक्ष्य से प्रशासन भी काफी पीछे है। इसे लेकर अब प्रशासन द्वारा सख्ती की तैयारी कर ली गई है।

वैक्सीनेशन नहीं कराने वाले परिवाराें काे अगले माह से सरकारी दुकान से राशन देने पर राेक लग सकती है। उन्हें परिवार के सदस्यों के दाेनाें डाेज पूरा हाेने का सर्टिफिकेट दिखाने पर ही राशन दुकानाें से अनाज दिया जाएगा। यह कवायद इसलिए की जा रही है ताकि राशन लेने के लिए परिवार के मुखिया अपने घर के सदस्याें का वैक्सीनेशन पूरा कराए।
18 नवंबर काे प्रशासन द्वारा जिलेभर में सेकंड डाेज के लिए महाभियान चलाया था। कर्मचारियाें की टीम ने घर-घर जाकर वैक्सीनेशन के लिए लाेगाें से अनुराेध किया था। बावजूद लक्ष्य पूरा नहीं हाे सका।

आष्टा विकासखंड में 61 प्रतिशत ही वैक्सीनेशन महाअभियान दिवस पर हाे पाया था।
आष्टा अनुभाग में ही 1 लाख 8 हजार से अधिक लाेग वेक्सिनेशन के लिये बाकी है।
स्वास्थ्य विभाग और आंगनवाड़ी की टीम इन लाेगाें काे काॅल करके और घर-घर जाकर जागरूक कर भी जागरूक कर रहे है

ताकि यह सेकंड डाेज लगाएं और लक्ष्य भी पूरा हाे।
“आज फिर वेक्सिनेशन का महाअभियान”
प्रशासन,स्वास्थ विभाग व सभी विभाग लक्ष्य पाने के हर सम्भव प्रयास कर रहे है। इस ही के तहत आज मंगलवार 23 नवम्बर को वेक्सिनेशन का महाअभियान आयोजित किया है। आज अनुविभाग के 44 केंद्रों पर 6930 डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

You missed

error: Content is protected !!