आष्टा। अगर ग्राम के सभी स्थानीय अधिकारियों,ग्रामीणों ने किये गये प्रयासों को अमलीजामा पहनाया तो जल्द ही आष्टा अनुविभाग का ग्राम बैदाखेडी पूरे जिले में पहला पूर्ण वेक्सिनेशन वाला ग्राम बन सकता है जिसमे सभी पात्र लोगो को दोनों डोज लग चुके हो।
आज इसी भावना के मद्देनजर एसडीएम अधिनस्थों के साथ रात्रि में ग्राम बेदाखेड़ी पहुचे,रात्रि चौपाल लगाई तथा जिन शेष रहे लोगो को वेक्सिन लगना है उनके घर पहुच कर अनुविभागीय अधिकारी विजय मंडलोई,तहसीलदार रघुवीरसिंह मरावी,बीआरसी अजबसिंह राजपूत अन्य कर्मीयो ने ग्रामीणों को वेक्सिन लगवाने के लिये जागरूक किया।
प्राप्त जानकारी अनुसार इस ग्राम में कुल 1040 पात्र लोग है इसमें से 1039 को प्रथम डोज लग चुका है 1 व्यक्ति प्रथम डोज लगवाने के लिये बाकी है तथा 1040 में से 810 लोगो मे से 810 लोगो को दूसरा डोज लग चुका है 230 लोग दूसरे डोज के शेष बचे है इसमें 230 में से 54 व्यक्ति को दूसरे डोज लगवाने की समय सीमा पूर्ण हो गई है।
आज एसडीएम ने रात्रि चौपाल ग्राम में लगाकर कोरोना वेक्सीन जागरूकता अभियान के तहत ग्राम पंचायत के सभी नागरिकों को अवगत करवाया गया। अनुविभागीय अधिकारी मंडलोई सभी के साथ ग्राम में घर घर पहुचे,दस्तक दी तथा जो शेष बचे है उन्हें कोरोनो से बचने हेतु वेक्सीन लगवाने के लिये जागरूक किया गया। इस दौरान सभी विभागों के सभी शासकीय कर्मचारी भी उपस्थित रहे।