Spread the love

आष्टा। देहली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल,आष्टा ने बहुत ही कम समय मे शिक्षा के क्षेत्र में अपना स्वर्णिम नाम स्थापित किया है। स्कूल संचालक सैयद परवेज़ अली, संचालक बहदुरसिंह ठाकुर,ज्ञानसिंह ठाकुर, अकैडमिक डायरेक्टर श्रीमती पायल अली, प्राचार्या श्रीमती सुनैना शर्मा व विद्यालय का अध्यापक समूह सतत इस ओर प्रयासरत रहता है कि,किस तरह इस क्षेत्र के बच्चों की दुविधा कम की जाए।

इसी क्रम में एक कदम आगे बढ़ाते हुए विद्यालय परिवार सभी पालकों के लिये एक बड़ी खुशखबरी ले कर आया। संचालक परवेज अली ने बताया की संस्था में इस सत्र २०२१-२२ में क्षेत्र के सी. बी. एस.ई की आगामी बोर्ड परीक्षाओं के, आयोजन के लिए नगर में परीक्षा केंद्र की स्वीकृति प्राप्त हो गई है।

अब देहली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल को उक्त परीक्षा का केंद्र बनाया गया है। इस उपलब्धि से क्षेत्र के लगभग 200 छात्र-छात्राएं जो कि इस वर्ष बोर्ड परीक्षा के लिए नामांकित हुए हैं, उनका परीक्षा केंद्र देहली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल आष्टा होगा। क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को अब परीक्षा के लिए दूरस्थ स्थानों पर नही जाना पड़ेगा। ये आष्टा के लिये एक बड़ी सौगात एवं उपलब्धि है।

You missed

error: Content is protected !!