Spread the love

आष्टा। पूर्व केंद्रीय मंत्री, मध्यप्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव रविवार की सुबह आष्टा पहूचे। कांग्रेस नेता अरुण यादव ने समाजसेवी धनसिंह यादव के पोते के बीते दिनों हुए आकस्मिक निधन के बाद आज श्रद्धांजलि अर्पित की।


इस दौरान कांग्रेस नेता अरुण यादव ने समाजसेवी धन सिंह यादव के पोते दिवंगत हितांशु यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की और परिवार के साथ बैठकर शोक व्यक्त किया।


गौरतलब है हितांशु यादव की उम्र महज 4 वर्ष थी ।
और एक दुर्घटना में दुखद निधन हो गया था। हितांशु यादव समाजसेवी धन सिंह यादव के पुत्र सुनील यादव का पुत्र था।


“कृषि कानून वापस लेने पर यह बोले अरुण यादव”
मीडिया से चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीनो कृषि कानूनों के वापस लेने के बाद भी आंदोलन खत्म ना कर डटे किसानों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार को आखिकार देश के अन्नदाता के सामने झुकना ही पड़ा। और यह काला कानून जिसके लिए संघर्ष देश के किसानों ने कई महीनों तक किया ।

जिसके कारण 600 से ज्यादा अन्नदाताओं की जानें गई है। तब जाकर यह सरकार पीछे हटी है।और जिस तरह का इतिहास भारतीय जनता पार्टी का रहा है जब तक MSP के बारे पर चर्चा नही होगी। पार्लियामेंट में जब तक बजट पास नहीं होगा तब तक हम यह संघर्ष जारी रखेंगे। इस दौरान पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव के साथ स्थानीय कांग्रेस नेता सरपंच राजेश यादव, एचआर परमाल, देवराज परमाल, शंकर सक्सेना,सुनील यादव, वीरेंद्र यादव सहित सामाजिक लोग मौजूद रहे।

You missed

error: Content is protected !!