Spread the love

सीहोर। टाउन हाल की लाइब्रेरी में जिले के छात्र छात्राओं के लिए एमपीपीएससी और यूपीएससी परीक्षाओं के लिए निशुल्क कोचिंग संचालित की जा रही है। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने कोचिंग के छात्र-छात्राओं से चर्चा की एवं बेहतर परिणाम के लिए आवश्यक टिप्स भी दिए। उन्होंने कहा कि यह मायने नहीं रखता कि आप कितने घंटे पढते है, बल्कि  मायने यह रखता है कि जो भी पढे पूरी तरह ईमानदारी से पढें।

उन्होंने कहा कि टेस्ट पेपर का विश्लेषण बहुत ज्यादा जरूरी है। कमजोरी को मजबूती में बदलने के लिए सिलेबस के अनुसार पढें। ज्यादा से ज्यादा करंट के मुद्दे पर थिंक करें, जो सिलेबस से संबंधित है। कलेक्टर ने खुद का उदाहरण देते हुए कहा कि मेरी सफलता भी लगातार टेस्ट पेपर में शामिल होने और टेस्ट पेपर में पूछे गए सवालों पर मंथन का परिणाम रहा है। उन्होंने कहा लिखने पर अधिक फोकस करें,अच्छे से तैयारी करें। कलेक्टर ने छात्र-छात्राओं से कहा कि क्षमता परखने के लिए नियमित टेस्ट में भागीदारी जरूरी है।

टेस्ट पर आत्मचिंतन से कमजोरियों का पता चलता है। इन कमजोरियों को दूर करने नियमित रिवीजन करते रहे, इससे एफिशिएंशी बढ जाएगी और यही क्षमता निश्चित सफलता दिलाएगी। सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए निशुल्क कोचिंग आदर्श परिवार एवं आधुनिक नालंदा के संचालक परीक्षित भारती के सहयोग से संचालित की जा रही है।

You missed

error: Content is protected !!