आष्टा। 2 दिन के अवकाश के बाद आज सोमवार को कृषि उपज मंडी खुली। मंडी खुलते ही आज भारी आवक के कारण सब व्यवस्थाए अव्यवस्थाओ में बदल गई। रात से ही कृषि उपज मंडी में कृषि उपज की आवक शुरू हो गई थी जो समाचार लिखे जाने तक आवक का क्रम बना हुआ है। कृषि उपज मंडी का पूरा प्रांगण ट्रेक्टर ट्रालियों से फूल भरा हुआ है,मंडी के पीछे जो व्यवस्था की गई वो प्रांगण मार्ग भी फूल हो जाने से अब ट्रेक्टर ट्रालियों की लम्बी डबल लाइन कन्नौद रोड पर लगने से ट्राफिक जाम हो गया है।
आज भी सुबह से ही मंडी में आवक का भारी प्रेशर बना हुआ है जिसके कारण से कन्नौद रोड पर दो लाइन मे ट्रैक्टर ट्रालीयो की लाइन लगने के कारण कन्नौद रोड पर भारी जाम की स्थिति बनी हुई है। ट्रैफिक पुलिस लगातार व्यवस्था में लगी है लेकिन उसके बाद भी जाम हटने का नाम नहीं ले रहा है।
भारी आवक के कारण नगर के नागरिकों को भी आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं जाम के कारण अब ट्रैफिक पानी की टंकी के पीछे वाले मार्ग पर डायवर्ड हो गया जिसके कारण इस मार्ग पर भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
वही आलू प्याज मंडी में भी लहसुन प्याज के ट्रैक्टर ट्राली लगे होने के कारण डायवर्ड हुआ यातायात परेशान हो रहा है। एक मोटे अनुमान के अनुसार आज मंडी में लगभग डेढ़ से दो हजार ट्रेक्टर ट्राली,बैलगाड़ी,अन्य वाहनों में कृषि उपज आई है जो 25 हजार कुंटल के करीब हो सकती है। कन्नौद रोड पर जाम के कारण आष्टा-कन्नौद से आने जाने वाले वाहनों, बसों को भी इस जाम से जूझना पड़ रहा है।