Spread the love

आष्टा। गुरुनानक देव जी के 552 वां प्रकाश पर्व गुरूनानकदेव जयंती के रूप में पूज्य सिंधी पंचायत आष्टा के तत्वाधान में आज कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर उत्साह,उमंग,श्रद्धा,भक्ति के साथ मनाई गई।

गणेश मार्किट स्थित गुरूद्वारा में आज विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुए। आज प्रातः गुरुद्वारे से गुरुनानक जयंती पर चल समारोह निकला जो नगर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ गुरुद्वारे पर समाप्त हुआ। तत्पश्चात गुरुद्वारे में लंगर में सभी नागरिको,समाज बंधुओं ने प्रसादी गृहण की।

नगर में निकले चल समारोह का विधायक रघुनाथसिंह मालवीय,पूर्व नपा अध्यक्ष कैलाश परमार,किराना व्यापारी संघ,हिन्दू उत्सव समिति स्वर्णकार समाज,जैन समाज,संघ परिवार सहित

अनेकों संगठनों,समाजों द्वारा जुलूस का स्वागत एवं पूज्य सिंधी पंचायत के सुशील भोजवानी,मनोहर भोजवानी,मुकेश गुलवानी,दिलीप भोजवानी,हितेश बत्रा,बासु रोघानी,दिनेश ठाकुर सहित सभी पदाधिकारियों का स्वागत सम्मान किया गया।

आज जिला महिला कांग्रेस की महामंत्री श्रीमती राखी परमार, रंजना ठाकुर,जिला भाजपा के मीडिया प्रभारी सुशील संचेती,समाजसेवी कैलाश सोनी जयश्री,पंकज यादव,आनन्द गोस्वामी,कमल ताम्रकार, कैलाश बगाना,राजेन्द्र जैन,सुदीप जायसवाल,

राजेन्द्र राठौर,शैलेन्द्र मेहता, ललित अग्रवाल,हुकुम बोहरा,सुभाष सांवरिया,नरेन्द्र कुशवाह,गोलू सोनी सहित अनेकों जनप्रतिनिधियों ने जुलूस का स्वागत कर गुरुद्वारे पहुच कर मत्था टेका एवं लंगर में शामिल होकर प्रसादी गृहण की।

error: Content is protected !!