आष्टा। स्थानीय न्यू बस स्टैंड कम्यूनिटी हॉल पर ब्लॉक कांग्रेस एवं शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा पूर्व प्रधानंत्री,आयरन लेडी स्वर्गीय श्रीमति इंदिरा गांधी एवं झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की जयंति मनाई गई। इस अवसर पर पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कैलाश परमार,एआईसीसी मेंबर हरपाल ठाकुर,पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष डॉ मीना सिंगी ने दोनों के जीवन,उनके त्याग पर प्रकाश डाला उन्हें याद कर नमन किया।
इस अवसर पर कैलाश परमार, हरपाल ठाकुर,भैयां मियां, मीना सिंगी, विनीत सिंगी, जाहिद गुड्डू,मेहरवान सिंह मेवाड़ा, रशीद नेता,बापूलाल मालवीय, जितेंद्र शोभाखेड़ी ,खालिद पठान,इदरीस मंसूरी,प्रवक्ता जहूर मंसूरी, कृपाल मालवीय,एचआर परमाल, दिलीप शर्मा ,सनव्वर खान,सुनील कटारा राजेंद्र दरबार,नरेंद्र भाटी,सुनील कटारा ,बीएस वर्मा ,हेमलता चौहान , ठाकुर प्रसाद वर्मा ,देवेन्द्र परमार, राजा मेवाड़ा,शंकर सक्सेना,कमल सेठ, देवेंद्र परमार उपस्थित रहे।