आष्टा। नगर ह्दय में स्थित सरस्वती विद्या मंदिर आष्टा मेे आजादी के 75 वे वर्ष के अन्तर्गत आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम में आज मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें महारानी लक्ष्मीबाई की जयंती मनाई गई, कार्यक्रम का शुभांरम्भ ज्ञान की देवी मॉ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य दिनेश शर्मा ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती अलका शर्मा दीदी स.वि.म.जावर, विशेष अतिथि श्रीमती प्रीति वर्मा, एवं श्रीमती आरती वर्मा उपस्थित रही।
मुख्यअतिथि श्रीमती अलका शर्मा ने मातृ सम्मेलन मे उपस्थित लगभग 200 मातृशक्तियों के समक्ष अपने विचार प्रकट किये, उन्होंने देवियों एंव महापुरूषो के जीवन परिचय से सभी को अवगत कराया। जिसमें माता जीजाबाई, सावित्रीबाई, अनुसुईया आदि के जीवन से बहुत कुछ सीखने की प्रेरणा दी। हमारा देश सर्वगुण सम्पन्न देश रहा है।
यहां पर हमारे ऋषि मुनियों के आध्यात्मिक ज्ञान का भण्डार हैं, हमारे यहां वेद, पुराण, रामायण, महाभारत, गीता आदि महाग्रन्थ है। जो हमें जीवन में अच्छे कर्म करने की प्रेरणा देते है। हम किसी भी देश से पीछे नही है। वर्तमान में भैया/बहिनों को शिक्षा के साथ संस्कार देेने की आवश्यकता पर बल दिया। आज के समय में बच्चें मोबाईल पर अधिक समय बिताते हैं उन पर ध्यान देने की अति आवश्यकता है।
कार्यक्रम में विद्यालय के भैया/बहिनों द्वारा झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर लद्यु नृत्य नाटिका एवं एकल अभिनय प्रस्तुत किया गया। जिसमे सभी मातृशक्तियों द्वारा कार्यक्रम की सराहना की। कार्यक्रम संचालन विद्यालय की वरिष्ठदीदी श्रीमती गायत्री सोनी द्वारा किया गया।आभार श्रीमती चन्द्रकला खत्री ने व्यक्त किया गया।