आष्टा। आष्टा नगर के वार्ड क्रमांक 16 आष्टा सीहोर मार्ग पर प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को प्लाट आवंटित किए थे उन सभी हितग्राहियों ने अपने-अपने लगभग मकान बना लिए हैं कई मकानों का कार्य प्रगति पर है। लेकिन उस वक्त नगर पालिका परिषद ने इन हितग्राहियों के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई थी।
उक्त कॉलोनी में ना रोड था, ना पीने के पानी की सुविधा थी, ना बिजली ना नाली यही कारण रहा कि जब से हितग्राही वहां रहने गये तभी से परेशानी झेल रहे है। बारिश में तो हाल बे हाल नजर आये।
उन्होंने कई बार इसके लिए आंदोलन किए वही विधायक से भी यह लोग मिले और ज्ञापन सौंपा। आष्टा विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय ने इनकी समस्या को गंभीरता से लेकर प्रधानमंत्री आवास योजना की कॉलोनी की समस्याओं के निदान के लिए उन्होंने शासन स्तर पर ठोस प्रयास किये।
उसमे विधायक को बड़ी सफलता मिली और जल्दी ही यहा रोड,नाली बिजली आदि की की व्यवस्था सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध होगी। नगर पालिका परिषद द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पुराने इंदौर-भोपाल राजमार्ग पर स्थित नवीन विकसित कॉलोनी में मूलभूत सुविधाओं का भूमिपूजन विधायक रघुनाथसिंह मालवीय के मुख्य आतिथ्यि में संपन्न होगा।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी एन.के. पारसनिया ने जानकारी देते हुए बताया कि नगरपालिका नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं का पूूर्ण ध्यान रखती है, इसी तारतम्य में प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत विकसित कॉलोनी के रहवासियों की सुविधा के लिए विद्युतीकरण, रोड़ एवं नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन विधायक मालवीय के मुख्य आतिथ्य में 17 अक्टूबर रविवार को प्रातः 11.30 बजे संपन्न होगा।