आष्टा। 12 अक्टूम्बर को नवीन कृषि उपज मंडी में आलू प्याज लहसुन मंडी का आष्टा विधायक रघुनाथसिंह मालवीय ने शुभारम्भ किया था। लेकिन मंडी के व्यापारियों की मांग है कि मंडी प्रशासन नई मंडी में हमे खरीदे माल के भंडारण की सुविधा आदि उपलब्ध कराये।
सुविधाओ की मांग को लेकर व्यापारी मंडी प्रशासन आमने सामने है। 3 दिन के अवकाश के बाद अब 16 अक्टूम्बर शनिवार को नीलामी शुरू होना थी इसके पूर्व ही उन्नतशील फल शब्जी मंडी व्यापारी वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेन्द्र कुशवाह ने एक पत्र प्रभारी मंडी सचिव को सौपा
ओर 16 से आलू प्याज लहसुन मंडी के व्यापारियों द्वारा मांगो को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने,नीलामी में भाग नही लेने की सूचना दी। इस पत्र के मिलने के बाद मंडी प्रशासन ने दो तीन पत्र व्यापारी संघ को भेज मनाने,नीलामी में भाग लेने की अपील की। लेकिन व्यापारी नही माने।
अब मंडी प्रशासन ने किसानों से सूचना जारी कर अपील की है कि वे नवीन मंडी में आलू प्याज,लहसुन लेकर आगामी सूचना तक लेकर ना आये।