आष्टा। नवरात्रि के आखिरी दिन माता इलाई की महाआरती का आयोजन ब्रह्म मुहूर्त में हर वर्ष नवरात्रि में रखा जाता है। परम्परा अनुसार आज भी प्रातः 5 बजे मातारानी की महाआरती सम्पन्न हुई, जिसमें श्रद्धालु सुबह 3:00 बजे से माता के दिव्य अलौकिक दर्शन के लिए पहुचने लगे थे। महाआरती में शामिल होने आष्टा विधायक रघुनाथसिंह मालवीय भी मातारानी के दरबार मे उपस्तिथ रहे।
सुबह होते होते श्रद्धालुओं का ऐसा ताता लगा की हजारों की संख्या में माता रानी की एक झलक पाने के लिए लोग घंटों लाइन में लगे रहे वही सुबह 5:00 बजे मंदिर के पुजारी द्वारा मैया को छप्पन भोग लगाकर माता रानी की आरती का वह समय आ गया जिसके लिए कई किलोमीटर दूर से श्रद्धालु अपनी मनोकामना लिए खड़े थे जैसे ही शंखनाद हुआ वैसे ही माता बहने अपने-अपने घरों से सजा कर लाई आरती की थाली से माता की आरती उतारने लगी।
वह क्षण मनमोहक एवं बहुत ही दर्शनीय था। 5 आरतियों के बाद तुलसी मानस मंडल आष्टा के भजन गायकों ललित नागोरी,गोविन्द चौहान,बाबूलाल टेलर,राजेश गौतम,राजा चावड़ा,दीपेश गौतम, एवं अन्य साथियों ने माता रानी के कई भजनों से प्रांगण में खड़े श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।
कई दानदाताओं ने माता रानी को अपनी श्रद्धा अनुसार दान भेंट किया। महाआरती के पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया आयोजन के बाद सभी बाहर से पधारे अतिथियों के लिए मंदिर समिति ने चाय की व्यवस्था कराई एवं बाहर से पधारे सभी अतिथियों का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।