Spread the love

आष्टा। कोरोना के कहर की शांति के बाद इस वर्ष हिन्दू समाज विजयदशमी का पर्व उत्साह,उमंग के साथ शासन प्रशासन की सभी गाइडलाइन का पालन करते हुए मनाने की सभी तैयारियां पूर्ण की है। कल आष्टा में दशहरे का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। दोपहर 12 बजे भाउबाबा मन्दिर से विजयदशमी का चल समारोह शुरू होगा जो नगर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ नये दशहरा मैदान पहुचेगा।

लो में तैयार हूं,कहा हो वनवासी राम….

जुलूस में भगवान श्री राम की सेना दशानन का दहन करने के लिए निकलेगी। इस वर्ष बहुत सारे आकर्षक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। नगर में पहली बार चल समारोह में चलित रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन होगा जिसमें भगवान श्री कृष्ण एवं राधा रानी का नृत्य। भगवान भोलेनाथ एवं मां पार्वती एक ट्राले पर सवार होकर चल समारोह में शामिल होंगे। साथ ही नगर में पहली बार महाराष्ट्र के नासिक से महिलाओं की ढोल बजाने वाली टोली शामिल होगी। उसके अतिरिक्त महिलाओं का ही एक अखाड़ा भी चल समारोह में शामिल होगा। इंदौर से इस बार रंगारंग आतिशबाजी बुलाई गई है जोकि शाम 7:00 बजे से आरंभ होगी।

इसके अतिरिक्त ढोल नगाड़ा बाजे बैंड एवं भगवान राम एवं दशानन का आकर्षक रथ भी चल समारोह में शामिल होगा। अन्य और भी बहुत सारे आकर्षक चल समारोह में शामिल होंगे। रावण दहन अलीपुर सहित तीन स्थानों पर किया जाएगा। नया दशहरा मैदान एवं पुराना दशहरा मैदान पर परंपरा अनुसार रावण का निर्माण किया गया है। नये दशहरा मैदान पर बने 51 फीट ऊंचे रावण के पुतले को आज बड़ी क्रेन के सहारे खड़ा किया गया। यह साथ में 21 फिट के कोरोना के पुतले का भी दहन किया जाएगा।

रावण के पुतले का निर्माण करने वाले कलाकार शेष नारायण मुकाती, शिवनारायण मेवाड़ा, पंकज यादव, आनंद गोस्वामी ने अन्य सहयोगियों के सहयोग से दिन रात कड़ी मेहनत कर पुतलों का निर्माण किया है। विजयदशमी उत्सव समिति के प्रवक्ता कुशलपाल लाल ने बताया हमेशा की तरह नये मैदान पर लंका का निर्माण किया है यहा रावण दहन के पूर्व राम रावण का युद्ध नगर की जनता को दिखाने के लिए समिति प्रतिबद्द है। प्रवक्ता कुशलपाल लाला ने बताया आयोजन में शासन से प्राप्त निर्देशो का पालन किया जाएगा। किसी भी प्रकार की लापरवाही नही बरती जाएगी नगर की जनता से भी अनुरोध किया जाएगा कि वो पर्याप्त शरीरिक दूरी बना कर एवम मास्क पहनकर ही आयोजन में शामिल हो साथ ही इस वर्ष समिति के दस सदस्यों के मोबाइल से फेसबुक पर रावण दहन आयोजन को लाइव दिखाया जाये।

अलीपुर में भी तैयारियां लगभग पूर्ण

वो जिन आईडी से लाइव किया जाएगा वो एक दिन पूर्व सार्वजनिक कर दी जाएंगी ताकि जो मैदान आने में सक्षम नही है वो अपने घर मे बैठ कर आयोजन का मजा ले सके
विजयदशमी उत्सव समिति के अध्यक्ष राजेश (भैया ) कुशवाह ने बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी पूर्व परंपरा के अनुसार ही दशहरा मनाया जा रहा है जिसमें समस्त कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए हम यह पर्व मनाने का प्रयास कर रहे है। शासन प्रशासन द्वारा जो भी निर्देश हमें प्रदान किए गए हैं हम उस अनुरूप ही अपना कार्य कर रहे हैं जिससे कोविड-19 का भी पालन हो त्योहार भी मन सके नगर के सभी लोगों ने हमारा सहयोग अब तक किया है और आगे भी मैं आशा और विश्वास रखता हूं कि उनका सहयोग हमारे लिए ऐसे ही जारी रहेगा

साथ ही कुछ विशेष सहयोगी जो मुझे आर्थिक सहयोग और शारीरिक सहयोग प्रदान कर रहे है उनका आभार व्यक्त करता हु और मैं विश्वास दिलाता हूं कि मेरी तरफ से भी मेरी पूरी क्षमता से उत्सव मनाया जाएगा।
कल अलीपुर में भी भव्य रूप से दशहरे के पर्व मनाया जाएगा। अध्यक्ष दिनेश सोलंकी ने बताया अलीपुर में इंदौर नाके से चल समारोह शुरू हो कर दशहरा मैदान पहुचेगा। यहा विधायक रघुनाथसिंह मालवीय के मुख्य आतिथ्य में रावण दहन कार्यक्रम सम्पन्न होगा।

error: Content is protected !!