आष्टा। आष्टा अनुविभाग के एक थाने के खाते में जल्द ही एक सफलता के साथ बड़ी खबर सामने आ सकती है.! सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार आष्टा अनुविभाग के जावर थाने ने द्वारा अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ने की सूत्रों के हवाले से खबर है,वैसे अभी पुलिस इस मामले में ऐसी कोई खबर है से इंकार कर रही है।