सीहोर। थाना मंडी अंतर्गत आने वाले ग्राम बिजोरी निवासी बंशीलाल के 35 वर्षीय पुत्र वीरेंद्र मालवीय ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगा ली जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर मंडी पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है ।
“सड़क हादसे”
थाना आष्टा अंतर्गत पदमसी पेट्रोल पंप के पास अज्ञात मोटरसाइकिल चालक ने अपने वाहन को लापरवाही पूर्वक चलाते हुए इंदिरा कॉलोनी आष्टा निवासी रायसिंह की मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी जिससे रायसिंह को चोट आई
।
थाना रेहटी अंतर्गत सिंह द्वार के सामने सलकनपुर में कार क्रमांक एमपी 09 एफए 4457 के चालक ने अपने वाहन को लापरवाही पूर्वक चलाते हुए फरियादी की मां रजनीबाई को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे रजनी बाई को चोट आई ।
थाना दोराहा अंतर्गत दोराहा जोड़ के पास स्कूटी क्रमांक एमपी 04 यूके 5378 के चालक एवं मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 37 एमएच 0348 के चालक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई जिससे दोनों मोटरसाइकिल चालक को चोटे आई दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर दोराहा पुलिस ने क्रॉस मामला कायम कर लिया।