Spread the love

आष्टा। बारिश के इस सीजन में पहली बार शटर लगने के कारण लगातार 24 घंटे से हो रही बारिश से पार्वती नदी में पानी का जल स्तर बढ़ गया है।

आज नगर पालिका द्वारा पूर्व में पार्वती नदी के बहते पानी को रोकने हेतु लगवाई गई शटर के कारण एवं 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश से नदी में जलस्तर बढ़ गया तथा आज लगाई गई शटर के ऊपर से पानी बहना शुरू हुआ है।

तहसील राजस्व रिकॉर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह 8:00 बजे तक 24 घंटे में आष्टा क्षेत्र में 24 एमएम (लगभग 1 इंच) बारिश दर्ज की गई है वहीं बारिश के सीजन में कुल बारिश का आंकड़ा आज सुबह तक 746 एमएम अर्थात 30 इंच बारिश होना रिकॉर्ड दर्ज हुआ है।

error: Content is protected !!