Spread the love

आष्टा । नगर परिषद जावर द्वारा डेंगू मलेरिया की रोक थाम हेतु शासन के निर्देशानुसार मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारका प्रसाद दुबे के नेतृत्व में विशेष अभियान प्रारंभ किया गया। इसके तहत सीएमओ के नेतृत्व में नगर परिषद का अमला नगर में निकला तथा नागरिको को डेंगू मलेरिया की रोकथाम हेतु बचाव के उपायो पर समझाईस दी गई। वही बचाव के उपायो के संबंध में एक पम्प्लेट का वितरण भी करवाया गया जिसमे एडीज मच्छर से बचाव उपायो की जानकारी थी।

सक्रिय हुई नप जावर

सीएमओ दुबे द्वारा होटलो इत्यादी पर पानी की टंकिया चेक की गई एवं अनेक स्थानो पर भरे हुवे कंटेनर भी खाली करवाये गये, सम्पूर्ण नगर में कीटनाशक दवाओ का छिडकाव करवाया गया तथा पानी के गड्डे वाले स्थानो पर कीटनाशक पावडर डलवाया गया। मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री दुबे ने बताया की नगर में अभियान जारी रहेगा विशेष रूप से स्वच्छता बनाये रखने हेतु दरोगा को निर्देशित किया गया है।

एक दल का गठन किया जा रहा है जो लम्बे समय से भरे कंटेनर खाली करवाने की कार्यवाही करेगा। प्रशासक एवं तहसीलदार श्री रत्नेष श्रीवास्तव द्वारा फागिंग मशीन से धुआ करने के निर्देष प्रसारित किये गये है। परिपालन में फागींग मशीन द्वारा धुआ करवा कर मच्छरो को नष्ट करने की कार्यवाही की जावेगी वही डेंगू मलेरिया की रोकथाम हेतु आवश्यक कदम उठाये जावेंगे।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से आर.एस.आई. राजेन्द्र यादव, सुभाष भावसार, मुजफ्फर खान, निशांत परिहार, दरोगा रोहित चिंतामण, कुमेरसिंह ठाकुर, मधुसूदन जोशी, जितेन्द्र बुंदेला, सफीक मन्सूरी, अर्जून चौहान, ऋषि वर्मा, हेमन्त परिहार, संजय जैन, सहित नगर परिषद का अमला प्रमुख रूप से उपस्थित था।

You missed

error: Content is protected !!