Spread the love

आष्टा। जिनशासन गौरव अध्यात्म योगी आचार्य प्रवर पूज्य गुरुदेव उमेश मुनि जी महाराज साहब अणु के शिष्य, बुद्ध पुत्र प्रवर्तक श्री जिनेंद्र मुनि जी महाराज साहब के आज्ञानुवर्ती पूज्य गुरुदेव अणुवत्स संयंत मुनि जी महाराज साहब आदि ठाणा 4 के पावन सानिध्य में चातुर्मास अंतर्गत तपस्या का सतत क्रम जारी है।

तपस्वी कुणाल बोहरा

पूज्य मुनिश्री के आशीर्वाद एवं उनकी शुभ निश्रा में नगर के युवा श्रावक कुणाल बोहरा सुपुत्र कमलेश-स्मिता बोहरा ने मासक्षमण (30 उपवास) की तपस्या की। मासक्षमण अनुमोदनार्थ कल 16 सितम्बर को महावीर भवन में पूज्य मुनिश्री के प्रवचन के बाद तपस्वी कुणाल बोहरा का वरघोड़ा निकलेगा।

गंज से शुरू हो कर वरघोड़ा कन्नोद रोड स्तिथ गीतांजलि गार्डन में समाप्त होगा। जहां तपस्वी का बहुमान आदि के कार्यक्रम सम्पन्न होंगे।

You missed

error: Content is protected !!