आष्टा। जिनशासन गौरव अध्यात्म योगी आचार्य प्रवर पूज्य गुरुदेव उमेश मुनि जी महाराज साहब अणु के शिष्य बुद्ध पुत्र प्रवर्तक श्री जिनेंद्र मुनि जी महाराज साहब के आज्ञानुवर्ती पूज्य गुरुदेव अणुवत्स संयंत् मुनि जी महाराज साहब आदि ठाणा 4 के पावन सानिध्य में चातुर्मास अंतर्गत तपस्या का सतत क्रम जारी है।
आज आष्टा में चल रही तपआराधना के निमित तपस्वी
यस चतरमुथा 11 उपवास,दिया वोहरा 11 उपवास,श्रीमति आशा वोहरा 11 उपवास,श्रीमति सुनीता चतरमुथा 11 उपवास,परिधि चतरमुथा 9 उपवास की तपस्या निमित आज महावीर भवन में प्रवचन के पश्चात पांचों तपस्वियों का सामूहिक तप बरघोडा निकला।
तपस्वियों का बरघोडा गंज से प्रारम्भ हुआ जी गल चोराह,कन्नौद रोड,दादाबाड़ी,अदालत रोड,से होता हुआ मानस भवन में समाप्त हुआ। आष्टा विधायक रघुनाथसिंह मालवीय,पूर्व विधायक अजीतसिंह,पूर्व नपा अध्यक्ष कैलाश परमार भी आज वरघोड़े में शामिल हुए। गंज में आष्टा विधायक रघुनाथसिंह मालवीय ने सभी तपस्वियों का बहुमान कर उनसे तपस्या की सुखसाता पूछी। वरघोड़े में बड़ी संख्या में श्रावक श्राविकाएँ नगर के गणमान्य नागरिक,व्यापारी बन्धु बड़ी संख्या में शामिल हुए।