आष्टा। सीहोर जिले में ही नही प्रदेश में जन जन की आस्था का केंद्र आष्टा अनुविभाग के ग्राम भंवरा में स्तिथ प्राचीन एवं चमत्कारिक इलाही माता का मंदिर माँ के भक्तों की आस्था का केंद्र है।
ग्राम भंवरा के समस्त ग्रामीणों ने मातारानी के दरबार मे इलाही माता के दर्शन,पूजन हेतु पधार रही मप्र शासन की पर्यटन मंत्री सुश्री उषा ठाकुर,स्कूल शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार, देवास सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी, आष्टा विधायक रघुनाथसिंह मालवीय,सीहोर जिला भाजपा अध्यक्ष रवि मालवीय,
जनपद प्रधान धारासिंह पटेल, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सुनील परमार एवं ग्राम भंवरा की प्रधान श्रीमती रम्बाबाई हरिकुंवर मालवीय का भंवरा के ग्रामीणों की ओर से 15 सितम्बर बुधवार को दोपहर 12 बजे मातारानी के दरबार मे स्वागत और सम्मान समारोह आयोजित किया गया है।भंवरा ग्राम के समस्त ग्रामीणों, माता के भक्तों,क्षेत्र के नागरिकों से आयोजित कार्यक्रम में उपस्तिथ होने की अपील की है।