Spread the love

भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज जैरोन में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, जैरोन में प्रधानमंत्री आवास योजना में भारी भ्रष्टाचार की जानकारी मिली जिस पर उन्होंने सभा मंच पर ही अधिकारियों की क्लॉस ले डाली।

मुख्यमंत्री ने पूछा ये मकान कब स्वीकृत हुए थे। बताया 2017-18 में,तब पूछा उस वक्त सीएमओ कौन था,
मैं पूछ रहा हूं कि मकान बनें या नही बनें,बताया नही बने बताईए क्यों नहीं बनें.? तब अधिकारी से कहा आप इधर आओ, पीएम आवास में भ्रष्टाचार किसने किया, अबी नाम बताओ मैं अभी उसे संस्पेंड करके ईओडब्ल्यू को जांच दूंगा। छोडूंगा नहीं किसी को।

सभा मंच पर लग गई सभी की क्लॉस..


मुख्यमंत्री ने कहा भईया सुन लो, अभी जो मैं बता रहा हूं नोट कर लेना। कोई उमाशंकर सीएमओ था,ओर कोई अभिषेक राजपूत उपयंत्री था। ये बता रहे हैं ये लोग मुझे- सही है क्या। तत्काल मंच से मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने घोषणा की,इन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया जाता है,ये जहां भो हों।

अब इसकी जांच होगी केवल सस्पेंड नहीं ईओडब्ल्यू से जांच कराके जिसने पैसा खाया है उसे जेल भिजवाउंगा, मानूंगा नहीं। मुख्यमंत्री ने मंच से कहा
जनता के लिए हम पैसा भिजवाते हैं और ये हड़प कर जाते हैं,उन्होंने पूछा कमिश्नर कब आएंगे इसकी जांच करने पूरी।

सीएमओ-उपयंत्री सस्पेंड, कमिश्नर दो दिन में करे जांच


कमिश्नर सागर ने सीएमओ के सस्पेंड के आदेश किये जारी

दो दिन बाद आईये जांच कीजिए पूरी, यहीं चौपाल पर जांच होगी।
जनता की शिकायत पर आज जिस अंदाज में मुख्यमंत्री ने शिकायत पर जो बड़ी कार्यवाही की ऐसा अंदाज सीएम का पहले कभी नजर नही आया,आज जो अंदाज नजर आया उससे लगा कि सीएम अब एक्शन मुंड में आ गये है.!

You missed

error: Content is protected !!