आष्टा। नगर के किराना व्यवसायी मुबीन शाह के पुत्र हैदर शाह ने 74 किग्रा वर्ग मे प्रथम स्थान प्राप्त कर नगर सहित पूरे जिले का नाम गौरांवित किया। जिला एसोसिएशन द्वारा पावॅर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में भाग लिया। जहां से हैदर शाह ने 74 किलो वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
श्री शाह का चयन मप्र स्टेट पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता मे हुआ। इससे पहले भी हैदर शाह ऑल इंडिया युनिवर्सीटी की पॉवरलिफ्टिंग प्रतियोगिता मे गोल्ड मेडल प्राप्त किया था। जो कि वाराणसी मे आयोजित की गई थी। हैदर शाह ने जिले के स्ट्रांगमैन का खिताब भी प्राप्त किया।
उन्हे अखिलेश राय द्वारा पुरूस्कृत किया गया। नगर की शान हैदर शाह को बधाई देनेवालो में परवेज अली डीपीडब्ल्यूएस,नितिन शर्मा विक्रम अवार्ड, सत्यनारायण बारिया सीहोर पॉवर लिफ्टििंग एसोसिएशन,अनुराग राठौर, प्रकाश शर्मा,अशोक साहू आष्टा खेल एकाडमी,मुबीन शाह,शैलेंद्र मेहता आदि लोगो ने बधाई दी।