आष्टा। आजादी के अमृत महोत्सव पर हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत शहीद भगतसिंह शासकीय महाविद्यालय आष्टा में आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश में हिंदी की भूमिका विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें उत्साह के साथ विद्यार्थियों ने अपनी सहभागिता की।प्लेसमेंट अधिकारी डॉ दीपेश पाठक ने बताया कि उच्चशिक्षा विभाग के आदेशानुसार यह प्रतियोगिता हिंदी दिवस पर आयोजित की गई है यह राज्यस्तरीय प्रतियोगिता है।
इसमें सफल विद्यार्थी को राज्यस्तर तक प्रतिभागिता करने का अवसर प्राप्त होगा। प्राचार्य डॉ. एम के तेजराज बताया वर्ष 2022 में आजादी के 75वें वर्ष को यादगार बनाने के लिए उच्चशिक्षा विभाग द्वारा इस प्रतियोगिता को हिंदी दिवस से हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत मनाने का निर्णय लिया। आयोजन के माध्यम से युवाओं को आजादी के महत्व एवं बालिदानियों के बारे में जानकारी मिल सके और उनके गुणों से सीख सके।
इसके तहत जन आंदोलन, भारत का स्वर्णिम इतिहास और उसके विकास के बारे में बताया जाएगा। इसके अलावा भारत की वैश्विक पहचान आदि के बारे में जानकारी देना है।साथ ही मातृभाषा हिंदी के गौरव को युवाओं तक पहुंचना भी इसका उद्देश्य है। इसी योजना के तारतम्य में निबंध प्रतियोगिया आज मंगलवार को आयोजित की गई।
चार स्तरों पर होंगी प्रतियोगिता
यह प्रतियोगिता संस्था स्तर,जिलास्तर,संभाग स्तर व राज्यस्तर सहित चार स्तरों पर अलग अलग तारीखों पर आयोजित होगी संस्था में 14 सितंबर,जिले में 22 सितंबर,संभाग में 25 सितंबर, राज्यस्तर पर 30 सितंबर जो संस्था स्तर पर तीन प्रतिभागी सफल होंगे वो जिला स्तर पर भाग लेंगे।इसी तरह जिला से संभाग ,संभाग से राज्यस्तर का क्रम रहेगा।
“जिलास्तरीय आयोजन 22 सितंबर को”
निबंध प्रतियोगिता का दायित्व स्वामीविवेकानंद रोज़गार मार्गदर्शन प्रकोष्ठ को दिया गया है प्लेसमेंट अधिकारी डॉ. दीपेश पाठक ने बताया कि 17 विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया है।इनमें से तीन सफल विधार्थियो का चयन जिला स्तर के लिये किया किया।
जिसके लिये डॉ कुमकुम अग्रवाल,डॉ बेला सुराणा डॉ ललिता राय,डॉ मेघा जैन,डॉ सीमा त्रिवेदी,प्रो.जगदीश नागले,प्रो वसीम खान प्रो विनोद पाटीदार,प्रो वैभव सुराणा सहित नौ प्राध्यापकों की निर्णायक कमेटी का गठन किया गया है।निर्णायक समिति ने तीन सफल विधार्थियो का चयन किया प्रथम स्थान कु आरती परमार बीएससी द्वितीय वर्ष , द्वितीय स्थान कु मनीषा मालवीय एम.ए तृतीय सेमेस्टर तथा तृतीय स्थान कु मेघा मेवाड़ा बीएससी तृतीय वर्ष ने प्राप्त किया इन प्रतिभागियों को जिला स्तर पर 22 सितंबर को प्रतिभागिता करने का अवसर मिलेगा।